Samarpan Samiti Agra mass marriage dress distribution ceremony for 11 couples

आगरा डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Monday, 12 Jan 2026 07:45 AM IST

आगरा में सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित ‘समर्पण समिति’ एवं ‘महिला मंच इकाई’ द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। संस्था द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले प्रथम सामूहिक विवाह समारोह के अंतर्गत आज 11 सर्व समाज की कन्याओं और वरों के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पुनीत कार्य में संस्था के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए समाज सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया है।

Samarpan samiti, Agra
HIGHLIGHTS
  1. 11 सर्व समाज की कन्याओं के निशुल्क सामूहिक विवाह हेतु वस्त्र वितरण संपन्न
  2. कन्याओं को लहंगे और वरों को शेरवानी व अचकन प्रदान की गई
  3. 23 जनवरी को संपन्न होगा भव्य विवाह समारोह; बैंड-बाजे के साथ निकलेगी बारात

बेटियों की तरह विदा होंगी 11 कन्याएं

समर्पण समिति ने इन कन्याओं के विवाह को अपनी बेटियों के विवाह के समान मानते हुए समस्त मांगलिक और वैवाहिक संस्कारों की जिम्मेदारी उठाई है। संस्था द्वारा कन्याओं को वैवाहिक परिधान जैसे लहंगे और दूल्हों को शेरवानी व अचकन वितरित की गई। आयोजन की तैयारियों के क्रम में आगामी 20 जनवरी को मेहंदी कार्यक्रम एवं महिला संगीत का भव्य आयोजन किया जाएगा, जबकि 23 जनवरी को विधिवत विवाह समारोह संपन्न होगा।

दावत और गृहस्थी के सामान की भी व्यवस्था

विवाह समारोह को यादगार बनाने के लिए संस्था ने व्यापक प्रबंध किए हैं। सामूहिक विवाह के अवसर पर जोड़ों को गृहस्थी से संबंधित आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही बारात के स्वागत के लिए बैंड-बाजे और अतिथियों के लिए स्वादिष्ट दावत की भी व्यवस्था की गई है। मुख्य वैवाहिक कार्यक्रम 23 जनवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इन गणमान्य सदस्यों की रही गरिमामयी उपस्थिति

वस्त्र वितरण कार्यक्रम में समिति के अनेक पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष डॉ. योगेश कंसल, अनिल अग्रवाल, गणपति, अजय कंसल, बृजमोहन अग्रवाल, विनोद रंल्लन, राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, पी.के. भाई, महेश गोयल, डॉ. अभिषेक गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मोहित गुप्ता और अभिमन्यु अग्रवाल शामिल रहे।

वहीं महिला मंच से मंजू कंसल, अनीता गणपति, रेनू अग्रवाल, आशा कंसल, बीना अग्रवाल और रानी अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य सदस्यों ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#SamarpanSamiti #AgraNews #MassMarriage #SocialInitiative #KanyaVivah #TajNews #BreakingNews

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *