
Saturday, 27 December 2025, 10:45 PM. New Delhi
ऑपरेशन सिंदूर 2.0 (Operation Sindoor 2.0) के डर से पाकिस्तानी सेना की नींद उड़ गई है। भारतीय सेना की कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी मात्रा में घातक हथियार और एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के रावलकोट, कोटली और भिंबर सेक्टरों में नए काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (C-UAS) लगाए गए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर 2.0 का खौफ: 30 से ज्यादा एंटी-ड्रोन यूनिट तैनात
पाकिस्तानी सेना को डर है कि भारत मई जैसी कार्रवाई दोबारा कर सकता है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर 2.0 का नाम दिया जा रहा है। इसी घबराहट में पाकिस्तान ने एलओसी पर 30 से ज्यादा विशेष एंटी-ड्रोन यूनिट तैनात की हैं। ये तैनातियां 12वीं इन्फैंट्री डिवीजन और 23वीं इन्फैंट्री डिवीजन (मरी) द्वारा की गई हैं, जो कोटली-भिंबर क्षेत्र में ब्रिगेड की निगरानी करती हैं। इनका उद्देश्य सीमा पर हवाई निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमताओं को मजबूत करना है।
क्या था ऑपरेशन सिंदूर?
गौरतलब है कि भारत ने इसी साल 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था। इसमें भारतीय वायुसेना और सेना ने मिलकर पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया था। उस चोट से पाकिस्तान अभी तक नहीं उबर पाया है और अब उसे ऑपरेशन सिंदूर 2.0 का डर सता रहा है, इसलिए वह अपनी सुरक्षा बढ़ाने में लगा है।
also 📖: पाकिस्तान पर दोहरी मार: 5 हजार डॉक्टर, 11 हजार इंजीनियर देश छोड़ चुके, ‘ब्रेन गेन’ दावे पर उठे सवाल
ताइवान में 7 तीव्रता का भूकंप: शनिवार रात हिली धरती, यिलान शहर बना केंद्र
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in
#OperationSindoor #PakistanArmy #LoC #IndianArmy #PoK #DefenseNews #TajNews #IndiaStrikes











