मनोरंजन डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Saturday, 10 Jan 2026 10:35 AM IST

झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर एक बड़ी बॉलीवुड शादी का गवाह बनने के लिए तैयार है। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की रस्में जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार रात हुई संगीत सेरेमनी में कृति सेनन ने अपनी बहन की शादी की खुशी में जमकर डांस किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

HIGHLIGHTS
  1. उदयपुर के आलीशान पैलेस में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की रस्में शुरू
  2. संगीत सेरेमनी में कृति सेनन ने बॉलीवुड और भोजपुरी गानों पर किया जबरदस्त डांस
  3. शाही शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे उदयपुर

संगीत सेरेमनी में दिखा कृति का जलवा

उदयपुर के एक लग्जरी होटल में आयोजित संगीत समारोह की शाम बेहद रंगीन रही। अपनी छोटी बहन नूपुर की शादी को लेकर कृति सेनन काफी उत्साहित नजर आईं। उन्होंने स्टेज पर ‘परम सुंदरी’ जैसे बॉलीवुड चार्टबस्टर्स के साथ-साथ पॉपुलर भोजपुरी गानों पर भी ठुमके लगाए। नूपुर और स्टेबिन ने भी एक-दूसरे के लिए रोमांटिक परफॉर्मेंस दी, जिसने वहां मौजूद मेहमानों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इस सेरेमनी की तस्वीरें ‘नूपस्टे’ (#NupSte) हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रही हैं।

शाही अंदाज में होगी शादी

नूपुर और स्टेबिन की यह शादी पूरी तरह से शाही अंदाज में हो रही है। जानकारी के अनुसार, आज यानी शनिवार को दोनों सात फेरे लेंगे। शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई करीबी दोस्त शामिल हुए हैं। उदयपुर के झीलों के किनारे बने इस वेन्यू को फूलों और लाइटों से बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। मेहमानों के लिए राजस्थानी और कॉन्टिनेंटल व्यंजनों का खास इंतजाम किया गया है।

लंबे समय से कर रहे थे डेट

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अक्सर दोनों को वेकेशन और पार्टीज में साथ देखा जाता था। अब दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से शादी का नाम देने का फैसला किया है। नूपुर, जो खुद एक अभिनेत्री और सिंगर हैं, ‘फिलहाल’ जैसे म्यूजिक वीडियो से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं। वहीं स्टेबिन बेन बॉलीवुड के टॉप प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#NupurSanon #StebinBen #KritiSanon #UdaipurWedding #BollywoodWedding #SangeetCeremony #TajNews #EntertainmentNews

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

One thought on “Udaipur Royal Wedding: उदयपुर में सजेगी नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की महफिल, संगीत सेरेमनी में कृति सेनन ने लगाए ठुमके”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *