मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर ‘आग का तांडव’, 4-5 बसें जलकर खाक; कई लोगों की मौत की आशंका, मची चीख-पुकार

Tuesday, 16 December 2025, 7:05:00 AM. Mathura, Uttar Pradesh

मथुरा। दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। मथुरा जिले की सीमा में एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक करीब 4 से 5 बसों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते बसें आग का गोला बन गईं। इस हादसे में कई लोगों के जिंदा जलने और हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। तीन से चार बसों और एक कार में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा जिले के अंतर्गत मंगलावर को भीषण हादसा हो गाया। हादसे में छह बसें और एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इसके बाद मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही इलाके की पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। कई लोगों के मरने की आशंकाएं है। 50 से अधिक घायलों को अस्पताल भेजा गया। काफी संख्या में यात्री परेशान हैं। मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायरबिग्रेड मौजूद हैं। अभी तक जानकारी के अनुसार चार लोगो के मरने की खबर है। मौके पर 11 फायरबिग्रेड व 14 एम्बूलैंस बचाव कार्य में जुटी हैं। डीएम, एसएसपी समेत सीओ एसडीएम मौजूद हैं।

दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है, वहीं एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोका गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, पहले एक दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से चार बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

धू-धू कर जलीं बसें, जान बचाने को भागे यात्री

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंजर बेहद खौफनाक था। अचानक लगी आग ने बसों को अपनी चपेट में ले लिया। बसों के अंदर मौजूद यात्री जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। कुछ लोग खिड़कियों से कूदकर बाहर निकले, जबकि कई लोगों के अंदर ही फंसे होने की आशंका है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा आपस में टकराने से हुआ या किसी अन्य कारण से। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कोहरे और धुंध के चलते विजिबिलिटी कम होने की भी संभावना जताई जा रही है।

प्रशासन मौके पर, ट्रैफिक रोका गया

भीषण आगजनी की सूचना पर मथुरा जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से एक्सप्रेसवे के इस हिस्से पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, जिससे लंबा जाम लगने की खबर है।

जनहानि की आशंका, अपडेट का इंतजार

हादसे की भयावहता को देखते हुए भारी जनहानि (Casualties) की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक मृतकों या घायलों का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है। पुलिस सबसे पहले घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेजने के प्रयास में जुटी है। यह एक ब्रेकिंग खबर है और इसमें लगातार अपडेट मिल रहे हैं।

#Mathura #YamunaExpressway #BusAccident #Fire #AgraNews #BreakingNews #TajNews #RoadSafety

Also 📖: लखीमपुर खीरी: कोचिंग जा रही छात्रा को गन्ने के खेत में खींच ले गए दरिंदे, सामूहिक दुष्कर्म; सहेली भी थी साथ

आगरा: हलवाई की दुकान से दुबई का ‘डॉन’… 300 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड नितिन भगौर; पुलिस ने 32 गुर्गों को दबोचा, खुली पोल
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in

Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

आगरा: हलवाई की दुकान से दुबई का ‘डॉन’… 300 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड नितिन भगौर; पुलिस ने 32 गुर्गों को दबोचा, खुली पोल

Tuesday, 16 December 2025, 12:30:00 PM. Agra, Uttar Pradesh आगरा। कभी आगरा की गलियों में हलवाई की दुकान चलाने वाला एक साधारण युवक कैसे अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी का ‘किंगपिन’ बन…

लखीमपुर खीरी: कोचिंग जा रही छात्रा को गन्ने के खेत में खींच ले गए दरिंदे, सामूहिक दुष्कर्म; सहेली भी थी साथ

Tuesday, 16 December 2025, 9:30:00 AM. Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलती एक शर्मनाक घटना सामने आई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *