मथुरा: भ्रष्टाचार पर डीएम का एक्शन, पेशकार महेंद्र सिंह निलंबित; एसडीएम को नोटिस, संपत्ति की होगी जांच

Published: Saturday, 03 January 2026, 01:45 PM IST | Mathura

मथुरा: भ्रष्टाचार पर डीएम का एक्शन (Mathura: DM’s Action on Corruption) देखने को मिला है, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी (DM) ने एसडीएम महावन के पेशकार महेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर स्थानांतरण (Transfer) के बावजूद आदेश न मानने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप थे। डीएम ने न केवल पेशकार को सस्पेंड किया है, बल्कि उनकी आय से अधिक संपत्ति की जांच के आदेश भी दिए हैं। साथ ही, एसडीएम महावन कंचन वर्मा को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

डेढ़ महीने से आदेश को ठेंगा दिखा रहा था पेशकार

मामला बेहद गंभीर है। वकीलों और स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद, प्रशासन ने 19 नवंबर को पेशकार महेंद्र सिंह का तबादला महावन से गोवर्धन तहसील कर दिया था। लेकिन, मथुरा: भ्रष्टाचार पर डीएम का एक्शन तब सामने आया जब पता चला कि महेंद्र सिंह ने गोवर्धन में ज्वाइन करने के बजाय महावन में ही अपना काम जारी रखा। वकीलों ने डीएम से दोबारा शिकायत की कि पेशकार ‘डोर टू डोर वसूली’ कर रहा है और स्थानांतरण आदेश को नहीं मान रहा है।

एसडीएम की भूमिका पर भी सवाल, मिला नोटिस

सूत्रों के मुताबिक, पेशकार को एसडीएम महावन कंचन वर्मा का संरक्षण प्राप्त था। आरोप है कि एसडीएम की शह पर ही पेशकार महेंद्र सिंह ट्रांसफर के बाद भी महावन तहसील में जमा हुआ था। डीएम ने इसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए एसडीएम कंचन वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने साफ कर दिया है कि नाफरमानी और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भ्रष्टाचारियों में खलबली

डीएम की इस सख्त कार्रवाई से जिले के भ्रष्ट कर्मचारियों में खलबली मच गई है। महेंद्र सिंह के खिलाफ अब आय से अधिक संपत्ति की जांच होगी, जिससे कई और राज खुलने की उम्मीद है। यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि मथुरा: भ्रष्टाचार पर डीएम का एक्शन अब रुकने वाला नहीं है।

also 📖:

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#MathuraNews #DMMathura #Corruption #Suspended #MahendraSingh #UPAdmin #TajNews #BreakingNews #StrictAction

admin

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

UP: मौलाना तौकीर के बेटे फरमान को 12 घंटे में दूसरा झटका, रोडवेज बस चालक ने दर्ज कराई FIR

Wednesday, 07 January 2026, 9:04:00 PM. Tilhar, Shahjahanpur, Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश में बरेली बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के बेटे फरमान रजा खां की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा…

बिजनौर में कुत्तों का आतंक: 3 साल की मासूम को झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला, खेत में मिला शव

Published: Wednesday, 07 January 2026, 07:15 PM IST | Bijnor बिजनौर में कुत्तों का आतंक (Terror of dogs in Bijnor) एक बार फिर देखने को मिला है, जिसने इंसानियत को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *