
Sunday, 28 December 2025, 02:15 AM. Saharanpur, Uttar Pradesh
सहारनपुर में लगी भीषण आग (Massive fire in Saharanpur) ने शनिवार रात कोहरेम मचा दिया। थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ‘हमजा ट्रेडर्स’ के होजरी गोदाम में अचानक लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा गोदाम धू-धूकर जलने लगा, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सहारनपुर में लगी भीषण आग: लाखों का माल खाक
आग की सूचना मिलते ही थाना जनकपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। आग बुझाने के लिए करीब छह दमकल गाड़ियां (Fire Tenders) मौके पर तैनात की गईं, जो लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। गोदाम में भारी मात्रा में होजरी (कपड़े) का सामान भरा होने के कारण आग बहुत तेजी से फैली।
कड़ी मशक्कत जारी, जानहानी की खबर नहीं
दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गनीमत यह रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल पूरे इलाके की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सहारनपुर में लगी भीषण आग पर कब तक पूरी तरह काबू पाया जा सकेगा।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in
#Saharanpur #FireAccident #HosieryGodown #TransportNagar #UPPolice #TajNews #BreakingNews #FireSafety












