
25 December 2025, Thursday | 08:55 PM | Mahoba
Mahoba Ajab Prem Ki Gajab Kahani: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में सामाजिक परंपराओं को तोड़ते हुए एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहाँ दो युवतियों ने आपस में शादी रचा ली है। प्यार का जुनून ऐसा कि एक लड़की ने अपना जेंडर बदलने का फैसला कर लिया और वह ‘हेमा’ से ‘हेमंत’ बन गई। दिल्ली में कोर्ट मैरिज करने के बाद जब यह जोड़ा महोबा पहुँचा, तो ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया।

इस अनोखी शादी की 5 बड़ी बातें:
1. हेमा से हेमंत बनने का सफर चरखारी कस्बे के छोटा रमना मोहल्ले की रहने वाली हेमा (20 वर्ष) बचपन से ही लड़कों की तरह रहती थी। उसे अपनी सहेली पूजा (18 वर्ष) से प्यार हो गया। प्यार की खातिर हेमा ने अब अपनी पहचान बदल ली है और वह खुद को ‘हेमंत’ कहलवाना पसंद करती है। उसने पति के रूप में पूजा को अपनाया है।
2. दिल्ली में हुई मुलाकात और प्यार हेमा दिल्ली में रहकर फल की दुकान चलाती थी, जहाँ करीब 3 साल पहले उसकी मुलाकात मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली पूजा से हुई। दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमे खा लीं। 6 अक्टूबर को उन्होंने दिल्ली में कोर्ट मैरिज कर ली।
3. ससुराल में बहू जैसा स्वागत गुरुवार को जब यह जोड़ा चरखारी पहुँचा, तो देखने वालों की भीड़ लग गई। सबसे खास बात यह रही कि हेमा (हेमंत) के परिवार ने पूजा को ‘बहू’ के रूप में स्वीकार किया। ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गृह प्रवेश हुआ और रस्मे निभाई गईं। माँ ने कहा कि उन्होंने पूजा को बहू मान लिया है।
4. जेंडर चेंज सर्जरी की तैयारी हेमा (हेमंत) का कहना है कि वह अपनी पत्नी पूजा से बहुत प्यार करती है और उसके लिए पूरी तरह बदलने को तैयार है। वह भविष्य में ‘जेंडर चेंज सर्जरी’ कराने का प्रयास करेगी। अगर सर्जरी नहीं भी हुई, तो भी वे साथ ही रहेंगी। हेमा पति की तरह दुकान चलाकर घर का खर्च उठा रही है।
5. विरोध के बाद मानी दुनिया शुरुआत में पूजा के परिवार ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया था, लेकिन हेमा के परिवार ने साथ दिया। पूजा ने बताया कि वह अपने फैसले पर अडिग थी और उसने हेमा को पति माना है, इसलिए पीछे हटने का सवाल ही नहीं था। अब यह कपल बुंदेलखंड में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
also read : Lucknow Suicide Case: कुत्ते की बीमारी से तनाव में थीं दो सगी बहनें, जहर खाकर दे दी जान
AMU Murder: ‘अब तो मुझे पहचानोगे मैं कौन हूं…’, गाली देकर एएमयू शिक्षक की गोली मारकर हत्या
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in
#Mahoba #LesbianMarriage #LoveStory #TajNews #UPNews #AjabPremKiGajabKahani #ViralNews






