
Wednesday, 17 December 2025, 11:55:00 PM. New Delhi, India
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की वैचारिक विरासत को सहेजने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यरत महामना मालवीय मिशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली में पद्म विभूषण से सम्मानित वरिष्ठ विचारक, पत्रकार और प्रख्यात सांस्कृतिक चिंतक राम बहादुर राय जी से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट आगामी 25 दिसंबर 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक ऐतिहासिक और गरिमामय कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में की गई।

महामना मालवीय जी के ‘Collected Works’ की अंतिम शृंखला का होगा विमोचन
उल्लेखनीय है कि राम बहादुर राय जी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी से संबंधित प्रकाशित की जा रही ‘Collected Works / अंतिम शृंखला’ के बारह खंडों के प्रधान संपादक हैं। इसी शृंखला के सभी बारह खंडों का भव्य और ऐतिहासिक विमोचन 25 दिसंबर को भारत मंडपम में किया जाएगा। यह आयोजन महामना जी के वैचारिक अवदान को समर्पित एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है।
विज्ञान भवन में हुआ था प्रथम शृंखला का विमोचन
इससे पूर्व ‘Collected Works’ की प्रथम शृंखला के 11 खंडों का विमोचन वर्ष 2023 में नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ था। उस अवसर ने महामना मालवीय जी के राष्ट्रनिर्माण, शिक्षा और सांस्कृतिक चिंतन को राष्ट्रीय विमर्श के केंद्र में स्थापित किया था।
उपराष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि, आयोजन को मिला राष्ट्रीय महत्व
25 दिसंबर को होने वाले इस गरिमामय कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति माननीय श्री सी. पी. राधाकृष्णन की उपस्थिति मुख्य अतिथि के रूप में सुनिश्चित हुई है। उनकी सहभागिता से यह आयोजन केवल राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक महत्व भी प्राप्त कर रहा है। कार्यक्रम में देश-विदेश से अनेक गणमान्य अतिथि, राजनेता, समाजसेवी, शिक्षाविद्, साहित्यकार और संस्कृति-प्रेमी शामिल होंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर हुई विस्तृत चर्चा
राम बहादुर राय जी से हुई इस भेंट के दौरान कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा, आयोजन का स्वरूप और अंतिम तैयारियों को लेकर विस्तृत एवं सार्थक विमर्श हुआ। आयोजन को सुव्यवस्थित और गरिमामय बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए, जिससे कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया गया।
महामना मालवीय मिशन के प्रयासों की सराहना
भेंट के दौरान महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के राष्ट्रनिर्माण, शिक्षा, संस्कृति और भारतीय मूल्यों पर आधारित विचारों के संरक्षण, संपादन और प्रभावी प्रचार-प्रसार को लेकर गहन चर्चा हुई। राम बहादुर राय जी ने महामना मालवीय मिशन द्वारा किए जा रहे वैचारिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक प्रयासों की सराहना करते हुए आगामी कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
इस शिष्टाचार भेंट में महामना मालवीय मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिशंकर सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वेद प्रकाश सिंह, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्री अनिमेष सक्सेना, श्री रोहित सिन्हा, श्री प्रखर मिश्रा, श्री अमरजीत तथा महामना मालवीय मिशन आगरा संभाग के महासचिव श्री राकेश शुक्ला उपस्थित रहे।
वैचारिक विरासत को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
महामना मालवीय मिशन की यह पहल महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की वैचारिक विरासत को संरक्षित और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण, प्रेरणादायी और ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। आगामी 25 दिसंबर का कार्यक्रम इस प्रयास को एक नई ऊंचाई देने वाला सिद्ध होगा।
also read : सेंट पीटर्स कॉलेज में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
नमो दौड़ से सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, राजकुमार चाहर की बड़ी घोषणाओं से ग्रामीण खिलाड़ियों में उत्साह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in
#MahamanaMalviya #RamBahadurRai #IndianCulture #BharatMandapam #MalviyaMission #CulturalHeritage #NewDelhiNews







