
Saturday, 03 January 2026, 12:13 AM. प्रयागराज
प्रयागराज में माघ मेला 2026 का शुभारंभ पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर पहले मुख्य स्नान के साथ हो गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के सुबह से ही संगम घाटों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और हर ओर “हर-हर गंगे” के जयघोष गूंजते रहे। 44 दिनों तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

News Highlights
- पौष पूर्णिमा पर पहले मुख्य स्नान के साथ माघ मेला 2026 का शुभारंभ
- 44 दिनों तक चलेगा मेला, 12–15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना
- करीब 20 लाख कल्पवासी 3 जनवरी से 1 फरवरी तक करेंगे कल्पवास
- मेला क्षेत्र में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, ATS और SDRF तैनात
- टेंट सिटी मॉडल, 7 सेक्टर, 7 पांटून पुल और हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था
संगम की रेती पर बसी आस्था की नगरी
शनिवार से संगम की रेती पर तंबुओं की विशाल नगरी बस चुकी है। माघ मेले के लिए घाटों को पूरी तरह तैयार किया गया है। पहले स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। प्रशासन के अनुमान के अनुसार मेला अवधि में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु और पर्यटक प्रयागराज पहुंच सकते हैं।

पौष पूर्णिमा से कल्पवास का आरंभ
पौष पूर्णिमा के साथ ही कल्पवासियों का व्रत भी आरंभ हो गया है। आचार्य चौक, दंडीवाड़ा, खाक चौक और तीर्थ पुरोहितों के शिविरों के साथ-साथ प्रमुख आध्यात्मिक संस्थाओं के शिविर पूरी तरह सज चुके हैं। कल्पवासी एक माह तक संगम तट पर रहकर तप, साधना और धार्मिक अनुष्ठान करेंगे।

सात सेक्टरों में बंटा मेला, टेंट सिटी मॉडल
माघ मेला क्षेत्र को सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है। महाकुंभ के अनुभवों के आधार पर टेंट सिटी मॉडल विकसित किया गया है। लगभग 800 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले मेले में 126 किलोमीटर लंबे मार्ग चेकर्ड प्लेट से तैयार किए गए हैं। रात के समय संगम क्षेत्र एलईडी लाइटों, रंगीन छतरियों और रोशनी वाले फव्वारों से अलौकिक दृश्य प्रस्तुत कर रहा है।
सुरक्षा और यातायात के कड़े इंतजाम
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 17 अस्थायी थाने और 42 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। यातायात व्यवस्था के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। शहर से मेला क्षेत्र तक रंगीन संकेतक बोर्ड और हेल्प डेस्क लगाए गए हैं।
परिवहन, स्वच्छता और अग्नि सुरक्षा
मेला अवधि में 3800 रोडवेज बसें, 75 ई-बसें और 500 से अधिक ई-रिक्शा संचालित किए जा रहे हैं। अग्नि सुरक्षा के लिए 17 फायर स्टेशन बनाए गए हैं, जबकि सफाई व्यवस्था के लिए 3300 से अधिक सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#MaghMela2026 #Prayagraj #SangamSnan #PaushPurnima #Kalpvas










