क्राइम डेस्क, Taj News | Updated: Thursday, 22 Jan 2026 11:30 PM IST
ललितपुर (Lalitpur): उत्तर प्रदेश के ललितपुर में प्रेमी युगल की आत्महत्या (Lalitpur Lovers Suicide) की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बार थाना क्षेत्र के एक गांव में सामाजिक मान्यताओं और रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखकर एक प्रेमी जोड़े ने खौफनाक कदम उठा लिया। रिश्ते में भाई-बहन लगने वाले युवक और युवती के शव गुरुवार सुबह गांव के बाहर एक महुआ के पेड़ पर एक ही रस्सी के फंदे से लटकते मिले । ललितपुर में प्रेमी युगल की आत्महत्या का यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों 19 जनवरी की रात से अपने-अपने घरों से लापता थे ।

ललितपुर में प्रेमी युगल की आत्महत्या: 3 दिन से थे लापता
पुलिस के अनुसार, ललितपुर में प्रेमी युगल की आत्महत्या का यह मामला प्रेम प्रसंग का है। मृतक युवक और युवती रिश्ते में चचेरे/ममेरे भाई-बहन लगते थे । 19 जनवरी की रात को दोनों रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। गुरुवार सुबह जब लड़की के परिजन गुस्से में लड़के के घर झगड़ा करने पहुंचे, तो डर के मारे मृतक युवक का छोटा भाई खेत की तरफ भागा । घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में पहुंचने पर उसने जो देखा, उससे उसके होश उड़ गए। वहां महुआ के पेड़ पर एक ही रस्सी के दो फंदों में उसका भाई और वो लड़की लटके हुए थे । शोर मचाने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची।
जून 2025 में भी भागे थे, प्रेमी को हुई थी जेल
ललितपुर में प्रेमी युगल की आत्महत्या की पटकथा एक साल पहले ही लिखी जा चुकी थी। परिजनों के मुताबिक:
- अवैध संबंध: एक साल पहले दोनों के प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ था, जिसके बाद परिजनों ने उनके मिलने पर पाबंदी लगा दी थी ।
- फरारी और जेल: जून 2025 में दोनों घर से भाग गए थे। पुलिस ने उन्हें ललितपुर से बरामद किया था। उस वक्त लड़की के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) में मुकदमा दर्ज हुआ था ।
- जमानत: प्रेमी तीन महीने तक जेल में रहा और फिर जमानत पर बाहर आया था ।
‘बहन होगी तुम्हारी, वह तो प्रेम करता है’
इस केस में एक चौंकाने वाला पहलू भी सामने आया है। लड़की के बड़े भाई ने बताया कि जब उसने युवक को समझाया था कि “वह रिश्ते में तुम्हारी बहन लगती है”, तो युवक ने बेबाकी से जवाब दिया था- “बहन तुम्हारी होगी, वह तो उससे प्रेम करता है” । जेल से छूटने के बाद परिजनों के समझाने पर लड़का छत्तीसगढ़ टावर का काम करने चला गया था और लड़की इंदौर चली गई थी। मकर संक्रांति पर दोनों वापस गांव आए थे और फिर ललितपुर में प्रेमी युगल की आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया ।
मोबाइल चार्ज करने के बहाने निकला था प्रेमी
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि 19 जनवरी की रात उसका बड़ा भाई यह कहकर कमरे से निकला था कि वह मोबाइल चार्ज करके आ रहा है। रात 11 बजे तक जब वह नहीं लौटा और फोन स्विच ऑफ आने लगा, तो चिंता बढ़ी । उसी वक्त लड़की के परिजन भी वहां आ धमके और बताया कि लड़की भी घर से गायब है ।
पुलिस का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) कालू सिंह ने बताया कि ललितपुर में प्रेमी युगल की आत्महत्या का मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में बाधा आने के कारण प्रतीत हो रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है ।
#LalitpurNews #LoversSuicide #UPPolice #CrimeNews #Lalitpur #SuicideCase #TajNews #Relationship #POCSO
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in





