जनता की आवाज डेस्क, Taj News | Updated: Tuesday, 20 Jan 2026 09:15 PM IST
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर-हमीरपुर-सागर हाईवे (Kanpur-Hamirpur-Sagar Highway) पर लगे ‘महाजाम’ ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। बेतवा पुल पर वाहनों के खराब होने से लगी 26 घंटे लंबी कतार ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। इस भीषण जाम में एक गर्भवती महिला की एंबुलेंस 5 घंटे तक फंसी रही, जिसके चलते इलाज में देरी हुई और गर्भ में ही नवजात शिशु की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब खत्म होगा यह जानलेवा जाम का संकट?

5 घंटे की तड़प और टूट गई सांसों की डोर
मौदहा के पाटनपुर गांव निवासी रीना पत्नी प्रदीप को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कराया था। रात करीब 2 बजे एंबुलेंस निकली, लेकिन कस्बा सुमेरपुर पहुंचते ही वह भीषण जाम में फंस गई। रीना की सास कौशिल्या ने रोते हुए बताया, “मेरी बहू दर्द से कराहती रही, एंबुलेंस का सायरन बजता रहा, लेकिन गाड़ियों का पहिया नहीं हिला। हम 5 घंटे तक वहीं फंसे रहे। जब सुबह 7 बजे हमीरपुर महिला अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की गर्भ में ही मौत हो चुकी है।”
इस लापरवाही ने उस परिवार की खुशियों को निगल लिया, जहां किलकारी गूंजने वाली थी। एक और गर्भवती महिला पूजा (निवासी सजेती) भी करीब एक घंटे तक जाम में फंसी रही, गनीमत रही कि उसकी स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ी।
क्यों लगा इतना भीषण जाम?
जाम की शुरुआत सोमवार सुबह 9 बजे बेतवा पुल पर एक खाली डंपर खराब होने से हुई। दिन भर रेंग-रेंग कर वाहन निकलते रहे। स्थिति तब और बिगड़ गई जब देर रात करीब 1 बजे उसी पुल पर मौरंग से लदा एक ओवरलोडेड ट्रक खराब हो गया। इसके बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतारें 10 किलोमीटर तक लंबी हो गईं। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक हटवाया, लेकिन तब तक कई चालक अपनी गाड़ियां सड़क पर ही छोड़कर सो गए थे, जिससे जाम और विकराल हो गया।
प्रशासन की विफलता और जनता का आक्रोश
मंगलवार सुबह 11 बजे जाकर कहीं जाम थोड़ा खुला, लेकिन यातायात पूरी तरह सामान्य होने में शाम हो गई। यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने इसे ‘वाहनों की अधिकता’ और ‘तकनीकी खराबी’ बताकर पल्ला झाड़ लिया। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि संवेदनशील बेतवा पुल पर खराब वाहनों को तत्काल हटाने के लिए ‘पेट्रोलिंग क्रेन’ क्यों तैनात नहीं थी? 26 घंटे तक हाईवे जाम रहना प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है, जिसकी कीमत एक मासूम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
Prayagraj Magh Mela: शंकराचार्य विवाद गहराया, अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस जारी; प्रशासन ने 24 घंटे में मांगा सबूत
#HamirpurNews #TrafficNightmare #MedicalNegligence #UPPolice #KanpurHighway #NewbornDeath #SystemFailure #TajNews #PublicSafety
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in





