
Friday, 02 January 2026, 9:49:00 PM. Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम गंगा नदी में एक मृत डाल्फिन मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। नदी में उतराती डाल्फिन को सबसे पहले नाविकों ने देखा, जिसके बाद तत्काल वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। डाल्फिन को गंगा किनारे बाहर निकाल लिया गया है और वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है।

खबर की मुख्य बातें
- जाजमऊ थाना क्षेत्र में गंगा नदी में मिली मृत डाल्फिन
- नाविकों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग मौके पर पहुंचा
- डाल्फिन की लंबाई करीब 10 फीट, वजन 300 किलो से अधिक होने का अनुमान
नाविकों ने देखी गंगा में उतराती डाल्फिन
जाजमऊ थाना क्षेत्र के गंगा पुल के नीचे शुक्रवार देर शाम गंगा नदी में एक डाल्फिन मृत अवस्था में उतराती हुई दिखाई दी। नदी में नौका संचालन कर रहे नाविकों की नजर जब इस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही जाजमऊ पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
गंगा किनारे बाहर निकाला गया शव
पुलिस के निर्देश पर नाविकों की मदद से मृत डाल्फिन को गंगा नदी से बाहर निकालकर किनारे लाया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार डाल्फिन की लंबाई करीब 10 फीट बताई जा रही है, जबकि उसका वजन लगभग साढ़े तीन सौ किलो के आसपास होने का अनुमान है।
वन विभाग ने लिया कब्जे में
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत डाल्फिन को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक तौर पर डाल्फिन की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम और अन्य जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।
इलाके में जुटी भीड़
गंगा नदी में डाल्फिन मिलने की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक गंगा किनारे लोगों की भीड़ जुटी रही। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और जांच पूरी होने का इंतजार करें।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#KanpurNews #GangaDolphin #GangaRiver #UPNews #Wildlife #BreakingNews










