Wednesday, 17 December 2025, 11:30:00 PM. Agra, Uttar Pradesh
आगरा। ताजनगरी में अवैध निर्माण के खिलाफ Kamla Nagar Sealing (कमलानगर सीलिंग) की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UP Avas Vikas Parishad) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 भवनों को सील कर दिया है। ये भवन मालिक आवासीय नक्शे की आड़ में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे थे।
अधीक्षण अभियंता श्री अतुल कुमार सिंह के निर्देश पर हुई इस Kamla Nagar Sealing कार्रवाई ने अवैध निर्माणकर्ताओं की नींद उड़ा दी है।

Kamla Nagar Sealing: नोटिस के बाद भी नहीं सुधरे आवंटी
प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जी.एम. खान के अनुसार, Kamla Nagar Sealing की यह कार्रवाई अचानक नहीं की गई। इन भवन स्वामियों को पहले कई बार नोटिस भेजकर चेताया गया था। उन्हें अवैध निर्माण हटाने या शमन (Compounding) कराने का समय दिया गया था। लेकिन, नोटिस की अनदेखी करने पर परिषद ने बुधवार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 5 भवनों को सील कर दिया।
इन 5 भवनों पर हुई Sealing (Sealed Buildings List)
परिषद की टीम ने जिन भवनों पर Sealing की कार्रवाई की है, उनकी सूची इस प्रकार है:
- भवन संख्या A-95: (आवंटी: श्री मनीष अग्रवाल)
- भवन संख्या A-764: (आवंटी: श्रीमती ममता रानी)
- भवन संख्या A-796: (आवंटी: श्री राम प्रसाद भारती)
- भवन संख्या F-320: (आवंटी: श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल)
- भवन संख्या G-391: (आवंटी: श्रीमती रश्मि गुप्ता)
Kamla Nagar Sealing पर अधिकारियों की चेतावनी
इस अभियान में सहायक अभियंता श्री योगेश और अवर अभियंता श्री प्रशांत भी शामिल रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि Kamla Nagar Sealing अभियान आगे भी जारी रहेगा। अधीक्षण अभियंता ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वाले तत्काल शमन (Compounding) करा लें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
Photo Gallery:










आगरा में ‘ऑनर किलिंग’: मां ने पकड़े पैर, रिटायर्ड दारोगा पिता ने दुपट्टे से घोंटा गला; चचेरे भाई से प्यार करने पर बेटी को दी मौत
रूह कंपा देने वाला हत्याकांड: बेटे ने मां-बाप की हत्या कर शवों के टुकड़े दो नदियों में फेंके
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in
#KamlaNagarSealing #AgraNews #AvasVikas #SealingDrive #TajNews #AgraAdministration








