नेशनल डेस्क, Taj News | Updated: Friday, 23 Jan 2026 01:15 AM IST
पुणे/नई दिल्ली: विमानन सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगाने की कोशिश हुई है। गुरुवार को इंडिगो फ्लाइट बम धमकी (IndiGo Flight Bomb Threat) का एक और गंभीर मामला सामने आया, जिससे यात्रियों और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए। दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E 2608) के टॉयलेट में एक हाथ से लिखा हुआ नोट मिला, जिसमें विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। गनीमत रही कि विमान पुणे एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हो गया। इंडिगो फ्लाइट बम धमकी मिलने के बाद तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू किया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इंडिगो फ्लाइट बम धमकी: टॉयलेट में मिला हाथ से लिखा नोट
घटना गुरुवार देर शाम की है। दिल्ली से उड़ान भरने के बाद विमान जब हवा में था, तभी क्रू मेंबर्स को टॉयलेट के अंदर एक संदिग्ध पर्ची मिली। इस पर्ची पर इंडिगो फ्लाइट बम धमकी से जुड़ी बात लिखी थी। क्रू ने तुरंत पायलट को सूचित किया और पायलट ने एटीसी (ATC) से संपर्क साधा। विमान को रात 8:40 बजे पुणे पहुंचना था, लेकिन सुरक्षा कारणों और आसमान में होल्ड करने की वजह से वह रात 9:24 बजे लैंड हुआ। लैंडिंग के बाद उसे सामान्य पार्किंग बे के बजाय सीधे ‘आइसोलेशन बे’ (Isolation Bay) में ले जाया गया, ताकि मुख्य टर्मिनल से दूर जांच की जा सके।
आइसोलेशन बे में जांच, इंडिगो फ्लाइट बम धमकी निकली अफवाह
लैंडिंग होते ही पुणे एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTAC) की आपात बैठक बुलाई गई। बम निरोधक दस्ता (BDDS) और डॉग स्क्वायड ने विमान को घेर लिया। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को नीचे उतारने के बाद विमान के कोने-कोने की तलाशी ली गई। अधिकारियों ने बताया कि घंटों चली गहन जांच के बाद विमान में कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद साफ हो गया कि यह इंडिगो फ्लाइट बम धमकी महज एक अफवाह (Hoax) थी। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद विमान को सामान्य परिचालन के लिए क्लीयरेंस दे दी गई।
18 जनवरी को भी मिली थी इंडिगो फ्लाइट बम धमकी
यह पहला मामला नहीं है। इससे ठीक पहले 18 जनवरी (रविवार) को भी इसी तरह की घटना हुई थी। दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट को इंडिगो फ्लाइट बम धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा था। सुरक्षा एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि क्या इन दोनों घटनाओं के पीछे किसी एक ही व्यक्ति या समूह का हाथ है।
इंडिगो का आधिकारिक बयान
इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा, “दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट 6E 2608 में सुरक्षा संबंधी खतरा महसूस किया गया। हमने तुरंत निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। हमारे सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। हम अपने यात्रियों और विमान की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
J&K Accident: डोडा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी; 10 जवान शहीद, 10 की हालत गंभीर, रेस्क्यू के लिए बुलाना पड़ा हेलीकॉप्टर
#IndiGo #BombThreat #PuneAirport #AviationSafety #DelhiPuneFlight #TajNews #BreakingNews #HoaxCall #SecurityAlert
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in





