IND vs WI 2nd Test Day 1: दिल्ली में जायसवाल का डबल धमाका, दोहरा शतक करीब; भारत मजबूत

Fri, 10 Oct 2025 07:22 PM IST, आगरा, भारत।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। खासकर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने तूफानी अंदाज और संयम का बेहतरीन मिश्रण पेश करते हुए 173 रन बनाकर नाबाद लौटे। जायसवाल अपने पहले दोहरे शतक से सिर्फ 27 रन दूर हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 318 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर जायसवाल का बखूबी साथ दे रहे हैं। अहमदाबाद में पहला टेस्ट एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद, टीम इंडिया की नजरें दिल्ली टेस्ट फतह कर कप्तान गिल को उनकी पहली टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप देने पर टिकी हैं।

यशस्वी जायसवाल

भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, राहुल-जायसवाल की सधी शुरुआत

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव किए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज हैं, जिन्होंने जेडन सील्स को पहला ओवर फेंकने के लिए उतारा।

भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी जल्दबाजी के आराम से खेलते हुए टीम को सधी शुरुआत दी। शुरुआती घंटों में वेस्टइंडीज ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए रन गति को सीमित रखा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाए। दोनों ने विकेट पर पैर जमा लिए और जल्द ही टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया।

पहला झटका और साई सुदर्शन का शानदार अर्धशतक

भारत को पहला झटका 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा। अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (38 रन, 54 गेंद) वारिकन की गेंद को निकलकर मारने के प्रयास में विकेटकीपर के हाथों स्टम्प हो गए। इस समय तक दोनों ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़ दिए थे।

राहुल के आउट होने के बाद, युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन क्रीज पर आए। उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। पहले सेशन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 94 रन बनाए। दूसरे सेशन की शुरुआत भी भारत के नाम रही, जब जायसवाल ने पहले ही ओवर में तीन चौके मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए। सुदर्शन भी जल्द ही अपने दूसरे टेस्ट अर्धशतक तक पहुंचे।

जायसवाल का सातवां शतक और 193 रन की विशाल साझेदारी

दूसरा सेशन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। वेस्टइंडीज की टीम इस सेशन में एक भी विकेट नहीं ले पाई, जबकि भारत ने अपने खाते में 126 रन जोड़े। इसी सेशन में यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक पूरा किया, जो उन्होंने 51वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर हासिल किया। यह सेशन यह स्थापित करने वाला था कि अब मैच पर भारत की पकड़ मजबूत हो चुकी है।

शतक के बाद भी जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। वह और साई सुदर्शन मिलकर वेस्टइंडीज के लिए मुसीबत बनते रहे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 193 रन की एक विशाल साझेदारी की, जिसने भारत को एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ा दिया।

सुदर्शन शतक से चूके, लेकिन जायसवाल का 150 पार

तीसरा सेशन शुरू होने पर सभी की नजरें साई सुदर्शन के पहले टेस्ट शतक पर टिकी थीं। लेकिन वह इस कीर्तिमान से चूक गए। साई सुदर्शन 165 गेंदों पर 87 रन बनाकर जोमेल वारिकन का दूसरा शिकार बने। वारिकन पहले दिन विकेट हासिल करने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे।

सुदर्शन के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर आए। हालांकि, जायसवाल की आक्रामकता बरकरार रही। उन्होंने जल्द ही अपने 150 रन पूरे किए और अपनी नजरें दोहरे शतक पर टिका दीं। जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी के बूते भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंच गया।

गिल और इमलाच की टक्कर और दिन का खेल खत्म

रन लेने के प्रयास में कप्तान शुभमन गिल और वेस्टइंडीज के विकेटकीपर टेलविन इमलाच की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों को कुछ देर के लिए दर्द से जूझना पड़ा। हालांकि, दोनों खिलाड़ी जल्द ही ठीक हो गए और मैच फिर शुरू हुआ।

दिन का खेल खत्म होने तक, भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद लौटे और शुभमन गिल 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। वेस्टइंडीज ने शुरुआती घंटों में अच्छी गेंदबाजी की थी, खासकर जेडन सील्स ने, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारत और जायसवाल के नाम रहा, जिन्होंने भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। कल के दिन का खेल इस सवाल के साथ शुरुआत होगा कि क्या जायसवाल अपना पहला दोहरा शतक पूरा कर पाएंगे।

Also Read: – बिहार चुनाव: NDA में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस खत्म, कल होगा बड़ा ऐलान!


संपादन: ठाकुर पवन सिंह | pawansingh@tajnews.in

ताज न्यूज – आईना सच का

INDvsWI #YashasviJaiswal #DoubleCentury #ShubmanGill #DelhiTest #CricketNews #TajNews #BalliaNews

🎯 पुतिन ने माना: “गलती से मार गिराया था अजरबैजान का विमान” — पहली बार मांगी माफी, 38 लोगों की मौत के बाद रिश्तों में तनाव

Related Posts

एडिलेड वनडे: क्या रोहित शर्मा का आखिरी मैच? गंभीर-अगरकर की जायसवाल से लंबी बातचीत ने बढ़ाई हलचल!

Wed, 22 Oct 2025 01:51 PM IST, आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत। रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर को लेकर एडिलेड वनडे से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। पर्थ वनडे…

रोहित शर्मा ने फिटनेस के लिए बड़ा पाव छोड़ा, बोले ‘मैं तो उड़ रहा हूं’

रोहित शर्मा ने आठ सप्ताह की कठोर ट्रेनिंग और डाइट कंट्रोल के ज़रिए 11 किलो वजन घटाया है। उन्होंने बड़ा पाव जैसे पसंदीदा खाने से परहेज़ किया और बॉडीबिल्डर की…

One thought on “IND vs WI 2nd Test Day 1: दिल्ली में जायसवाल का डबल धमाका, दोहरा शतक करीब; भारत मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *