Surya Kumar Yadav

स्पोर्ट्स डेस्क, Taj News | Updated: Wednesday, 21 Jan 2026 09:15 AM IST

नागपुर: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज बुधवार को नागपुर में होने जा रहा है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर स्थिति साफ कर दी है। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने पुष्टि की है कि विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, 25 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फिलहाल प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलेगी।

Newziland Player
HIGHLIGHTS
  1. भारत-न्यूजीलैंड पहला टी-20 कल नागपुर में; सूर्या ने प्लेइंग कॉम्बिनेशन पर की बात।
  2. घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले ईशान किशन नंबर-3 पर करेंगे बल्लेबाजी।
  3. 25 महीने बाद टीम में लौटे श्रेयस अय्यर को फिलहाल नहीं मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका।
  4. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 197 के स्ट्राइक रेट से ईशान ने बनाए थे 517 रन।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का हिस्सा हैं ईशान

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि टीम मैनेजमेंट का फोकस अब 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर है। उन्होंने कहा, “ईशान किशन हमारी वर्ल्ड कप योजना का अहम हिस्सा हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम मैनेजमेंट को लगता है कि नंबर-3 पोजीशन के लिए वे इस समय सबसे मजबूत और उपयुक्त विकल्प हैं। उन्हें लगातार मौके दिए जाएंगे ताकि वे खुद को साबित कर सकें।”

ईशान किशन के लिए नंबर-3 की जिम्मेदारी बड़ी होगी, क्योंकि अक्सर यह स्थान विराट कोहली जैसे दिग्गजों के पास रहा है। ऐसे में ईशान पर तेज गति से रन बनाने के साथ-साथ पारी को संभालने का भी जिम्मा होगा।

श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिला मौका?

श्रेयस अय्यर की टी-20 टीम में वापसी लगभग दो साल (25 महीने) बाद हुई है। हालांकि, फैंस को उन्हें मैदान पर देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। सूर्या ने संकेत दिया कि टीम अभी विनिंग कॉम्बिनेशन और भविष्य की रणनीति के हिसाब से चल रही है, इसलिए श्रेयस को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। पहले तीन टी-20 मैचों के लिए टीम में चुने गए श्रेयस के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है, लेकिन पहले मैच में वे बेंच पर ही नजर आएंगे।

ईशान का हालिया फॉर्म: ‘सैयद मुश्ताक अली’ में मचाया कोहराम

ईशान किशन को नंबर-3 पर प्रमोट करने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनका हालिया घरेलू प्रदर्शन है। वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Top Scorer) रहे।

  • कुल रन: 517 (10 मैचों में)
  • औसत: 57.44
  • स्ट्राइक रेट: 197.32
  • प्रदर्शन: 2 शतक और 2 अर्धशतक

झारखंड की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके इसी आक्रामक फॉर्म को देखते हुए कप्तान और कोच ने उन्हें टॉप ऑर्डर में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

आंकड़े क्या कहते हैं?

टी-20 इंटरनेशनल में ईशान किशन का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है।

  • नंबर-3 पर: अब तक 4 मैच खेले, जिसमें 114 रन बनाए (2 अर्धशतक)। औसत 28.50 रहा।
  • करियर: मार्च 2023 में डेब्यू के बाद से 32 टी-20 मैचों में 796 रन बनाए। कुल औसत 25.67 है और उनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका आखिरी टी-20 मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जिसके बाद अब उनकी वापसी हो रही है।

कीवी गेंदबाज जैकब डफी ने कोहली को याद किया

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड खेमे में भी उत्साह है। कीवी तेज गेंदबाज जैकब डफी (Jacob Duffy) ने एक अलग संदर्भ में विराट कोहली का जिक्र किया। (संभवतः आईपीएल के संदर्भ में) उन्होंने कहा कि विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना उनके लिए खास अनुभव होगा। उन्होंने कहा, “मैंने मैदान पर कोहली के लिए फैंस का जो जुनून देखा है, अब उसे ड्रेसिंग रूम के अंदर से देखना मेरे लिए यादगार पल होगा।” डफी ने अपने छोटे से कस्बे लम्सडेन से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक के अपने संघर्षपूर्ण सफर को भी याद किया और कहा कि वे भारत के खिलाफ सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

नागपुर की पिच और रणनीति

नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम अक्सर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहा है, लेकिन बीच के ओवरों में यहां स्पिनरों को भी मदद मिलती है। भारत के पास कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी मौजूद है, जबकि कीवी टीम मिचेल सैंटनर और ईश सोढी पर निर्भर रहेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत (India Squad): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।

न्यूजीलैंड (New Zealand Squad): मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चापमन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, बेवोन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रोबिनसन, ईश सोढी।

also 📖: IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, न्यूज़ीलैंड सीरीज से पहले दिग्गज खिलाड़ी बाहर; प्रैक्टिस के दौरान लगी

Ind vs NZ: घर में मिली शर्मनाक हार का जिम्मेदार कौन? न्यूजीलैंड ने 52 साल में पहली बार भारत में जीती वनडे सीरीज

#INDvsNZ #TeamIndia #SuryakumarYadav #IshanKishan #CricketNews #T20WorldCup2026 #NagpurT20 #TajNews #BleedBlue

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *