Yuvraj Mehta father statement postmortem report Greater Noida builder arrest car recovery news 2026

क्राइम/सिटी डेस्क, Taj News | Updated: Wednesday, 21 Jan 2026 03:45 PM IST

ग्रेटर नोएडा: इंजीनियर युवराज मेहता की मौत ने पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर दिया है। 90 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को NDRF ने सेक्टर-150 स्थित नाले से युवराज की मारुति ग्रैंड विटारा कार को बाहर निकाला। पुलिस ने मामले में बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस कार्रवाई के बीच युवराज के पिता राजकुमार मेहता का दर्द छलक पड़ा है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा एक्सीडेंट से नहीं, बल्कि ‘सिस्टम की हत्या’ से मरा है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी मौत के कारणों से पर्दा उठा दिया है।

Yuvraj Mehta father statement postmortem report Greater Noida builder arrest car recovery news 2026
HIGHLIGHTS
  1. 90 घंटे बाद बाहर आई कार, बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार, गैर-इरादतन हत्या का केस।
  2. पिता का आरोप: ‘बचाने के बजाय वीडियो बना रही थी पुलिस, मेरा बेटा हाथ जोड़ता रहा’।
  3. पोस्टमार्टम रिपोर्ट: डूबने और दम घुटने (Asphyxia) से हुई युवराज की मौत, फेफड़ों में भरा कीचड़।
  4. SIT ने संभाली कमान, 5 बिंदुओं पर होगी पुलिस और अथॉरिटी की जांच।

पिता का छलका दर्द: ‘साहब… वो जिंदा था’

युवराज के पिता राजकुमार मेहता ने रुंधे गले से मीडिया को बताया कि हादसा उनके बेटे की गलती से नहीं, बल्कि प्रशासन की लापरवाही से हुआ। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा कार की छत पर खड़ा होकर करीब डेढ़ घंटे तक जिंदगी की भीख मांगता रहा। वह हाथ जोड़ रहा था, चिल्ला रहा था। वहां पुलिस और बचाव दल मौजूद था, उनके पास रस्सियां और जैकेट थीं, लेकिन कोई नीचे नहीं उतरा। सब ऊपर खड़े होकर तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे। अगर समय रहते एक रस्सी फेंक दी जाती, तो आज मेरा बुढ़ापे का सहारा जिंदा होता।”

पिता ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की और अब लीपापोती कर रही है।

Greater Noida: नाले से निकली कार, पिता बोले- 'मेरा बेटा भीख मांगता रहा, पुलिस वीडियो बनाती रही'; पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला?

युवराज मेहता के शव का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट परिजनों को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक:

  • मौत का कारण: डूबने से दम घुटना (Asphyxia due to drowning)।
  • फेफड़ों की स्थिति: फेफड़ों और श्वास नली में भारी मात्रा में गंदा पानी और कीचड़ पाया गया है।
  • चोटें: शरीर पर कोई गंभीर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह साफ होता है कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद युवराज सुरक्षित थे, लेकिन पानी में डूबने से उनकी जान गई।
Builder Abhay Kumar in Police custody

बिल्डर सलाखों के पीछे, SIT ने कसा शिकंजा

जनाक्रोश को देखते हुए पुलिस ने एमजेड विजटाउन (MZ Wiztown) के डायरेक्टर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर गैर-इरादतन हत्या (BNS 105) का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, ADG भानु भास्कर की अगुवाई वाली SIT ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। SIT अब इस बात की जांच कर रही है कि जब स्थानीय लोगों और डिलीवरी बॉय मुनेंद्र ने मदद की पेशकश की थी, तो पुलिस ने उन्हें रोका क्यों? और बचाव उपकरण होने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी क्यों हुई?

also 📖: Sambhal News: 22 पुलिसवालों पर FIR का आदेश देने वाले जज का अचानक तबादला; अनुज चौधरी पर कसा था शिकंजा, वकीलों में चर्चा तेज

Greater Noida Hero: नाव-रस्सी सब थी, पर तमाशबीन बनी रही पुलिस; डिलीवरी बॉय मुनेंद्र ने बर्फीले पानी में लगाई छलांग, अब मिल रही धमकियां

J#usticeForYuvraj #GreaterNoida #PoliceNegligence #PostmortemReport #BuilderArrest #TajNews #SystemFailure #NoidaNews #YogiAdityanath

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *