
Published: Saturday, 03 January 2026, 11:30 AM IST | Agra
फ्रीगंज में लकड़ी के गोदाम में आग (Fire in wood warehouse in Freeganj) लगने की खबर से शनिवार सुबह आगरा में हड़कंप मच गया। फ्रीगंज क्षेत्र स्थित ‘बंसल इंपैक्स’ (Bansal Impex) में अचानक भड़की आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। गोदाम में रखी लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि दमकल विभाग की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

फ्रीगंज में लकड़ी के गोदाम में आग: कैसे टला बड़ा हादसा?
शनिवार सुबह जब लपटें उठीं तो आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फ्रीगंज में लकड़ी के गोदाम में आग लगने की यह घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है, क्योंकि यह गोदाम बिना फायर एनओसी (Fire NOC) के संचालित हो रहा था।
घनी आबादी में बारूद के ढेर पर शहर
स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि फ्रीगंज जैसे घनी आबादी वाले इलाके में कई ऐसे गोदाम हैं जो अग्नि सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहे हैं। ज्वलनशील सामग्री का यह भंडारण कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है। प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने आश्वासन दिया है कि बिना एनओसी वाले प्रतिष्ठानों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी और फ्रीगंज में लकड़ी के गोदाम में आग लगने के कारणों की भी जांच होगी।
#AgraNews #FreeganjFire #FireAccident #AgraPolice #FireSafety #TajNews #BansalImpex #NoNOC #AgraCity
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in











