
Published: Wednesday, 07 January 2026, 05:25 AM IST | Gonda/Lucknow
धनंजय सिंह ने चढ़ाया UP का सियासी पारा (Dhananjay Singh raised the political temperature of UP) जब वह गोंडा में बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह के ‘राष्ट्र कथा’ कार्यक्रम में पहुंचे। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने न केवल बृजभूषण का आशीर्वाद लिया, बल्कि मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांतीय प्रचारक कौशल भाई साहब के साथ बैठकर सभी को चौंका दिया। सियासी गलियारों में इसे भविष्य के नए समीकरणों का संकेत माना जा रहा है।

अखिलेश के ‘कोडीन भैया’ वाले सवाल पर साधी चुप्पी
कार्यक्रम के दौरान जब मीडिया ने उनसे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आरोपों पर सवाल किया, तो माहौल गरमा गया। अखिलेश यादव ने हाल ही में बिना नाम लिए जौनपुर के नेता को ‘कोडीन भैया’ कहा था और कोडीन कफ सिरप की अवैध बिक्री को लेकर योगी सरकार से बुलडोजर चलाने की मांग की थी। इस सवाल पर धनंजय सिंह के बाउंसरों ने पत्रकारों को धक्का दिया, जबकि खुद धनंजय सिंह माफी मांगने के अंदाज में हाथ जोड़कर पीछे हट गए।

RSS नेता के साथ मंच साझा करने के मायने
धनंजय सिंह का RSS के प्रांतीय प्रचारक के साथ मंच साझा करना कोई छोटी घटना नहीं है। राजनीतिक पंडित इसे भाजपा और संघ के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों के तौर पर देख रहे हैं। कार्यक्रम में बृजभूषण के बेटे और कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह ने धनंजय सिंह के पैर छुए, जिसके बाद धनंजय ने उन्हें गले लगा लिया।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#UPPolitics #DhananjaySingh #BrijBhushan #AkhileshYadav #RSS #Gonda #TajNews #CodeineCase #UPNews #tajnews











