Deputy CM Keshav Prasad Maurya Agra visit police third degree FIR order news

Published: Saturday, January 10, 2026 | Agra

ताजनगरी आगरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने पुलिस की कार्यशैली को लेकर जनप्रतिनिधियों और आम जनता का गुस्सा फूट पड़ा। जीवनी मंडी पुलिस चौकी में एक दूध विक्रेता को दी गई ‘थर्ड डिग्री’ के मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम ने मौके पर ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडिशनल सीपी) को तलब किया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने और सख्त दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

HIGHLIGHTS
  1. जीवनी मंडी चौकी में दूध विक्रेता को पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर दर्ज होगी FIR
  2. जनप्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम से की शिकायत- निरंकुश हुई आगरा पुलिस
  3. डिप्टी सीएम से मिलने जा रहे पीड़ितों को पुलिस ने किया नजरबंद, केशव मौर्य ने जताई नाराजगी

नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने खोली पुलिस की पोल

आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य के सामने जिले के भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस की शिकायत की भरमार लगा दी। सांसद राजकुमार चाहर और अन्य विधायकों ने आरोप लगाया कि आगरा पुलिस निरंकुश हो चुकी है। वह न केवल आम जनता, बल्कि जनप्रतिनिधियों की भी सुनवाई नहीं कर रही है। नेताओं ने हाल ही में किरावली में एक किसान और जीवनी मंडी में दूध विक्रेता के साथ हुई मारपीट के मामले को प्रमुखता से उठाया।

पीड़ितों को नजरबंद करने पर हंगामा

बैठक के दौरान यह चौंकाने वाला मामला भी सामने आया कि कुछ पीड़ित डिप्टी सीएम से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस आने से पहले ही घर में नजरबंद (House Arrest) कर लिया। कुशवाह युवा मंच के अध्यक्ष विपिन कुशवाह ने आरोप लगाया कि उन्हें ज्ञापन देने जाने से रोका गया। हालांकि, अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह ने नजरबंद करने के आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि पिटाई के मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दोषियों को दंडित करने के सख्त आदेश

डिप्टी सीएम ने पुलिस अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में तत्काल सुधार लाने की चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी स्तर पर पुलिसिया उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगी। केशव मौर्य ने एडिशनल सीपी को निर्देश दिए कि दोषियों पर ऐसी कार्रवाई हो जो नजीर बने। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया और कई विधायक मौजूद रहे। इससे पहले डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के मद्देनजर विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत नए वोट बनवाने के काम में जुटने का आह्वान किया।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#Agra #KeshavPrasadMaurya #UPPolice #AgraPolice #Justice #BreakingNews #TajNews #UPNews

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *