
Saturday, 27 December 2025, 06:20 PM. Agra, Uttar Pradesh
बाह बटेश्वर को अटल नगर जिला बनाने की मांग (Demand to make Bah-Bateshwar Atal Nagar District) को लेकर आम आदमी पार्टी और स्थानीय लोगों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। 25 दिसंबर (अटल जयंती) के अवसर पर आगरा के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल बाजपेई के नेतृत्व में आगरा से बटेश्वर तक एक विशाल यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलाओं, बच्चों और सिरकावर समाज कल्याण समिति जैसी सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

खंडहर पर जलाए दीये, महादेव के मंदिर में लिया संकल्प
यात्रा के बटेश्वर पहुंचने पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक आवास के खंडहर के पास दीये जलाए गए। इसके बाद बटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे मिलकर बाह को जिला बनाने की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे। वक्ताओं ने सरकार से पुरजोर मांग की कि इस क्षेत्र को जल्द से जल्द जिला घोषित किया जाए।

बाह बटेश्वर को अटल नगर जिला बनाने की मांग: सरकार पर साधी चुप्पी का आरोप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कपिल बाजपेई ने कहा कि बाह बटेश्वर को अटल नगर जिला बनाने की मांग लंबे समय से लंबित है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार, क्षेत्रीय विधायक और सांसद ने आज तक इसके लिए कोई ठोस प्रस्ताव नहीं भेजा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन बाद में जानबूझकर इस क्षेत्र को पिछड़ा रखने की साजिश रची जाती है। केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद यह क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से कटा हुआ है।

गांव-गांव जाएगी पार्टी, गिनाएगी फायदे
महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कहा कि अब पार्टी प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को जिला बनने के फायदे बताएगी। वहीं, सिरकावर समाज के अध्यक्ष ने कहा कि यदि यह क्षेत्र जिला बनता है, तो विकास की नई कहानी लिखी जाएगी। इस मौके पर क्षत्रिय समाज ने भी किसान आंदोलन में साथ देने की बात कही।
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से रितिक सिंह, तरुण भार्गव, रामसेवक धाकरे, आलोक शर्मा, अश्विनी शर्मा, एडवोकेट कृष्ण गोपाल उपाध्याय, गोपाल शर्मा, सुरेश वर्मा, एम.पी. सिंह, जगदीश राजोरिया, वीरेंद्र पाराशर, संजय गहलोत, धीरज सिंह, जितेंद्र सिसोदिया, हृदय शर्मा, रानू निगम, सपना गुप्ता, नमिता बाजपेई, डॉ. आर.पी. वर्मा, पवन लवानिया, पवन ठाकरे, विक्रम सिकरवार, भूरी सिंह, मुरली बाबा, शिव नारायण, सुदीप ठाकरे, प्रबल मित्तल, इरफान सैफी, भीम यादव, हिमांशी और तनिष्क समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
मेयर के भतीजे का तांडव: स्टेडियम में अधिकारी से हाथापाई, नगर आयुक्त को पीटने की धमकी
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in
#Agra #BahBateshwar #AtalNagar #DistrictDemand #KapilBajpai #AAP #TajNews #AtalBihariVajpayee











