
Published: Saturday, 03 January 2026, 12:30 PM IST | Bareilly
बरेली में सीएम योगी (CM Yogi in Bareilly) ने शनिवार को दिवंगत भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। फरीदपुर से विधायक रहे श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:43 बजे शहर के शक्तिनगर स्थित उनके आवास पहुंचे। वहां उन्होंने दिवंगत विधायक के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया।

बरेली में सीएम योगी ने परिजनों को बंधाया ढाढ़स
मुख्यमंत्री ने विधायक की पत्नी, बेटियों और बेटे से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि सीएम ने परिवार के साथ करीब 15 मिनट बिताए और इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बरेली में सीएम योगी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। विधायक का निधन शुक्रवार को सर्किट हाउस में एक बैठक के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।
फरीदपुर में होगा अंतिम संस्कार
शक्तिनगर आवास से दोपहर 12 बजे विधायक की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। उनका अंतिम संस्कार फरीदपुर के स्टेशन रोड स्थित श्मशान भूमि पर किया जाएगा। अंतिम यात्रा के दौरान पुलिस और पीएसी की भारी तैनाती रही। विधायक के अचानक जाने से पूरे राजनीतिक जगत और बरेली में सीएम योगी समेत सभी नेताओं ने गहरा दुख जताया है।
#CMYogi #Bareilly #ShyamBihariLal #BJP #UPNews #Tribute #TajNews #Faridpur #YogiAdityanath
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in











