आगरा – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आगरा आगमन पर भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के निवास पर विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जहां वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
राजकुमार चाहर के निवास पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जब आगरा पहुंचे, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोश और उल्लास के साथ स्वागत किया। भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह ने सांसद राजकुमार चाहर के आवास पर उनका अभिनंदन किया और पुष्पगुच्छ भेंट कर आगरा आगमन पर स्वागत किया। इस दौरान शहर के अन्य गणमान्य नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में की शिरकत
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में आगरा के व्यापारियों, उद्योगपतियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ओम बिरला ने उद्योग और व्यापार जगत की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।
इस मौके पर भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता, पार्टी कार्यकर्ता और आगरा के विभिन्न गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Related Tags:
agraAgra NewsBJPBJP Kisan MorchaBusiness LeadersDelhi NewsFirozabadHindi Newsindian politicsLok Sabha SpeakerMainpurimathuraMumbai NewsNational ChamberOm BirlaRajkumar ChaharTaj NewsUP newsUpendra Singh BJPआगराउपेंद्र सिंह भाजपाओम बिड़लानेशनल चैंबरबिजनेस लीडर्सभाजपाभाजपा किसान मोर्चाभारतीय राजनीतिराजकुमार चाहरलोकसभा अध्यक्ष