
Saturday, 27 December 2025, 11:45 PM. Nagpur/Bengaluru
पत्नी की आत्महत्या के आरोपी पति ने की खुदकुशी (Bengaluru man accused of wife’s suicide commits suicide) का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेंगलुरु के रहने वाले 36 वर्षीय सूरज शिवन्ना का शव महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला। इस त्रासदी ने तब और भयावह रूप ले लिया जब बेटे की मौत की खबर सुनकर उसकी बुजुर्ग मां ने भी अपनी जान देने की कोशिश की।

पत्नी की आत्महत्या के आरोपी पति ने की खुदकुशी: डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार, मृतक सूरज बेंगलुरु के बेईएल लेआउट (BEL Layout) का निवासी था। उसकी पत्नी गानवी ने शादी के महज डेढ़ महीने बाद 22 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। गानवी के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने सूरज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्नी की आत्महत्या के आरोपी पति ने की खुदकुशी करने से पहले वह काफी तनाव में था।
ससुराल वालों की धमकियों से डरा हुआ था परिवार
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सूरज को कथित तौर पर गानवी के परिवार द्वारा धमकियां दी जा रही थीं। इसी डर से वह अपने छोटे भाई संजय (35) और मां जयंती शिवन्ना (60) के साथ बेंगलुरु से पहले हैदराबाद गया और फिर शुक्रवार (26 दिसंबर) को नागपुर पहुंचा। यहां वर्धा रोड स्थित एक होटल में यह घटना घटी। इस दोहरी त्रासदी की खबर ने सबको झकझोर दिया है कि कैसे पत्नी की आत्महत्या के आरोपी पति ने की खुदकुशी और पूरा परिवार बिखर गया।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in
#Bengaluru #Nagpur #SuicideCase #CrimeNews #TajNews #BreakingNews #MaharashtraPolice #FamilyTragedy












