स्पोर्ट्स डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Saturday, 10 Jan 2026 10:10 AM IST
आगामी टी20 विश्व कप से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव चरम पर पहुंच गया है। मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद से शुरू हुआ यह विवाद अब विश्व कप तक पहुंच गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम भारत भेजने से इनकार कर दिया है। इस पूरे मामले पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने प्रतिक्रिया दी है।

सुरक्षा के बहाने बांग्लादेश की नई चाल
7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश को अपने ग्रुप चरण के मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं। हालांकि, बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं। बांग्लादेश का दावा है कि भारत में उनकी टीम को सुरक्षा खतरा हो सकता है। बता दें कि यह विवाद तब बढ़ा जब बीसीसीआई ने केकेआर (KKR) को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया, जिसके बाद बांग्लादेश ने अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी थी।
BCCI ने नहीं दिया खास महत्व
मुंबई में हुई बीसीसीआई की अहम बैठक के बाद सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि बोर्ड इस मामले को तूल नहीं दे रहा है। सैकिया ने कहा, “हमारी बैठक मुख्य रूप से सीओई और अन्य क्रिकेट मसलों पर केंद्रित थी। बांग्लादेश के भारत में खेलने या न खेलने पर फैसला लेना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है, क्योंकि यह एक आईसीसी इवेंट है और अंतिम निर्णय आईसीसी को ही लेना है।” बीसीसीआई के इस रुख से साफ है कि वह बांग्लादेश की मांगों के सामने झुकने के मूड में नहीं है।
मुस्तफिजुर विवाद की असली वजह
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनके भारत में खेलने को लेकर हुए भारी विरोध और राजनीतिक दबाव के बाद बीसीसीआई ने उन्हें रिलीज करवा दिया। इस फैसले से बौखलाए बांग्लादेश ने अब विश्व कप को हथियार बनाया है। खेल जगत के जानकारों का मानना है कि बांग्लादेश का यह रवैया क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन फिलहाल गेंद आईसीसी के पाले में है।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#BCCI #BCB #T20WorldCup #CricketNews #MustafizurRahman #DevjitSaikia #IndiaVsBangladesh #TajNews #SportsUpdate





