बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हिंसा जारी, जोर में राणा प्रताप की गोली मारकर हत्या

Wednesday, 08 January 2026, 8:25:00 AM. Jessore, Bangladesh

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जशोर जिले में सोमवार शाम एक और सनसनीखेज वारदात हुई, जहां बदमाशों ने राणा प्रताप नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। राणा प्रताप एक बर्फ का कारखाना चलाते थे और एक स्थानीय अखबार के संपादक भी थे। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब हाल के हफ्तों में हिंदू समुदाय के खिलाफ हमलों की कई घटनाएं दर्ज की गई हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जशोर जिले के मनीरामपुर थाना क्षेत्र के कोपलिया बाजार में सोमवार, 5 जनवरी को शाम करीब 5:45 बजे हुई। 45 वर्षीय राणा प्रताप पिछले दो वर्षों से कोपलिया बाजार में बर्फ का कारखाना चला रहे थे। बताया गया है कि कुछ लोगों ने उन्हें कारखाने से बाहर बुलाया और बाहर आते ही उन पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

राणा प्रताप तुषार कांति बैरागी के पुत्र थे और केशबपुर उपजिला के अरुआ गांव के निवासी थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अज्ञात हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, राणा प्रताप के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज थे और उन पर कथित तौर पर कट्टरपंथी समूहों से जुड़े होने के आरोप भी लगाए गए थे। हालांकि, हत्या के पीछे की वजह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही मनीरामपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। थाना प्रभारी अधिकारी राजिउल्लाह खान ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

अब तक 5 हिंदुओं की हत्या

बांग्लादेश में हालिया अशांति के बाद अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। इन घटनाओं ने अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस के उन बयानों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें उन्होंने अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा देने की बात कही थी।

अब तक हिंदू समुदाय के कम से कम पांच लोगों की हत्या हो चुकी है, जबकि कई इलाकों में घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं। मारे गए लोगों में कपड़ा कारखाने के मजदूर दीपू चंद्र दास शामिल हैं, जिनकी भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा अमृत मंडल, बजेन्द्र बिस्वास और खोकन दास की हत्या को भी इसी हिंसक सिलसिले से जोड़कर देखा जा रहा है।

also 📖: US ग्रीन कार्ड के लिए नए नियम: अब अमेरिकी से शादी करना काफी नहीं, साथ रहना होगा जरूरी, ट्रंप प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती

पाकिस्तानी स्पीकर सादिक का बड़ा दावा: ढाका में ईएएम जयशंकर ने खुद बढ़ाया हाथ, पहली हाई-लेवल बातचीत का संकेत?

#BangladeshViolence #MinorityAttack #HinduKilling #JessoreNews #HumanRights #tajnews

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

admin

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

वेनेजुएला संकट में रूस की एंट्री, अमेरिकी जब्ती से टैंकर बचाने को पनडुब्बी तैनात

Wednesday, 08 January 2026, 10:30:00 AM. International Desk पिछले दिनों अमेरिका द्वारा काराकास पर हमले और निकोलस मादुरो व उनकी पत्नी को कब्जे में लिए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर…

ट्रंप को महाभियोग का डर: समर्थकों को दी चेतावनी, कहा- चुनाव नहीं जीते तो चली जाएगी कुर्सी

Published: Wednesday, 07 January 2026, 01:45 PM IST | Washington ट्रंप को महाभियोग का डर (Trump fears impeachment) अब साफ दिखने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *