delhi-metro-train-and-station-platform-latest-view-2026

राष्ट्रीय डेस्क, Taj News | Updated: Monday, 19 Jan 2026 08:05 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित स्टीवन्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एक छात्रा, जो भारत घूमने आई थी, दिल्ली मेट्रो में यौन शोषण का शिकार हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी किशोर ने यह घिनौनी हरकत अपनी मां और बहन के सामने की और विरोध करने पर उसके परिजनों ने पीड़ित छात्रा को ही दोषी ठहरा दिया।

Delhi Metro security and women safety awareness news photo 2026
HIGHLIGHTS
  1. अमेरिकी छात्रा के साथ दिल्ली मेट्रो में 15-16 साल के किशोर ने की बदसलूकी।
  2. फोटो खिंचवाने के बहाने छात्रा के अंगों को गलत तरीके से छुआ और फिर हंसने लगा आरोपी।
  3. विरोध करने पर आरोपी की मां ने दिया तर्क- ‘लड़की ज्यादा गोरी है, इसलिए बहक गया बेटा’।
  4. पीड़िता का छलका दर्द: ‘भारत से प्यार है, पर अब कभी वापस नहीं आऊंगी’।

फोटो खिंचवाने के बहाने की घिनौनी हरकत

पीड़िता ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि मेट्रो में एक 15-16 साल के लड़के ने उसके साथ फोटो लेने का निवेदन किया। पहले तो छात्रा ने मना किया, लेकिन लड़के के साथ उसकी मां और बहन को देखकर वह तैयार हो गई। छात्रा ने बताया, “लड़के ने पहले मेरे कंधे पर हाथ रखा, फिर उसने अचानक मेरे प्राइवेट पार्ट्स को मजबूती से पकड़ लिया और अभद्र हरकत की। इसके बाद वह ऐसे हंसने लगा जैसे उसने कोई बड़ा मजाक किया हो।”

परिजनों की शर्मनाक दलील: ‘गोरी है इसलिए बहक गया’

जब छात्रा ने इस हरकत का विरोध किया और किशोर का कॉलर पकड़ लिया, तो आरोपी की मां ने उसका पक्ष लेते हुए बेहद आपत्तिजनक बयान दिया। मां ने कहा कि उसने पहले कभी इतनी गोरी और भूरे बालों वाली लड़की नहीं देखी थी, इसलिए उसका बेटा “बहक” गया। परिजनों ने छात्रा के साथ हुई इस हिंसा को गंभीरता से लेने के बजाय उल्टा उसे ही चुप रहने को कहा।

प्रोफेसर की चेतावनी हुई सच

न्यू जर्सी में तैनात भारतीय मूल के प्रोफेसर गौरव सबनीस ने बताया कि उन्होंने छात्रा को भारत आने से पहले ही ऐसी घटनाओं के प्रति आगाह किया था। सबनीस ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए कहा, “मैं जानता था कि सुनहरे बालों वाली अमेरिकी लड़की को देखकर लोग ऐसी हरकत कर सकते हैं और दुर्भाग्य से दिल्ली मेट्रो में वही हुआ।”

भारत की छवि को गहरा धक्का

इस घटना ने विदेशी पर्यटकों के बीच भारत की ‘अतिथि देवो भव:’ वाली छवि को गहरा नुकसान पहुँचाया है। पीड़िता ने भावुक होते हुए कहा, “मैं भारत से प्यार करती हूँ, लेकिन अब मैं कभी दोबारा भारत आने की बात भी नहीं सोचूंगी। भारत तो दूर, अब मैं दक्षिण एशिया के किसी भी देश में कदम नहीं रखूँगी।”

also 📖: Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ के जंगलों में जैश के आतंकियों से भीषण मुठभेड़, सेना के 8 जवान घायल; ‘ऑपरेशन त्राशी’ जारी

चीन, ऑपरेशन सिंदूर और संविधान संशोधन पर कांग्रेस का हमला, पीएम मोदी की चुप्पी पर उठे सवाल

#DelhiMetro #WomenSafety #JusticeForVictim #DelhiPolice #ShamefulIncident #TajNews #IndiaTourism #SafetyAlert #HumanRights

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *