Tuesday, 16 December 2025, 8:45:00 PM. Lucknow, Uttar Pradesh
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ बड़ी हुंकार भरी है। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अखिलेश ने दावा किया कि “हम भाजपा से जीतना सीख गए हैं।” उन्होंने साफ किया कि उत्तर प्रदेश में ‘इंडी गठबंधन’ (INDIA Alliance) पूरी तरह मजबूत है और आगामी चुनावों में सीटों का बंटवारा ‘सीट’ पर नहीं, बल्कि ‘जीत’ की क्षमता पर होगा।

‘सीट का नहीं, जीत का सवाल’
अखिलेश यादव ने गठबंधन की रणनीति साफ करते हुए कहा कि जब ‘इंडिया’ गठबंधन बना था, तब यह तय हुआ था कि जिस राज्य में जो क्षेत्रीय दल मजबूत होगा, चुनाव उसी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
- फॉर्मूला: उन्होंने कहा, “गठबंधन में सवाल सीट का नहीं, जीत का रहेगा। जो पार्टी भाजपा के खिलाफ सीट जीत सकती है, वही लड़ेगी। विधानसभा चुनाव में भी लोकसभा की तरह सामाजिक और राजनीतिक समीकरण देखे जाएंगे।”
- तंज: उन्होंने कहा कि भाजपा अब यूपी में दूसरे नंबर की पार्टी है, वे तो अयोध्या भी हार गए।
‘वोट कटवाने के चक्कर में खुद हार गई भाजपा’
मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर अखिलेश ने सीएम योगी और भाजपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि 4 करोड़ वोट कट गए। अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा, “कटे हुए वोट भाजपा के ही हैं। इस हिसाब से हर विधानसभा में भाजपा के 84 हजार वोट कट गए और वह अभी से चुनाव हार गई है।”
महिलाओं को 40 हजार रुपये सालाना देने का वादा
सपा प्रमुख ने एक बड़ा चुनावी वादा भी किया। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है, तो गरीब महिलाओं को हर साल 40,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे पूंजीपति बैंकों से पैसा लेते हैं, हम भी बैंकों से पैसा लेंगे और गरीब महिलाओं को देंगे।
मनरेगा का नाम बदलने पर भी घेरा
मनरेगा (MGNREGA) का नाम बदलने की चर्चाओं पर अखिलेश ने ‘X’ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा, “जिनके अंदर आत्मा नहीं है, वो न तो महात्मा में विश्वास करते हैं, न परमात्मा में। भाजपाई गरीब विरोधी हैं और राज्यों पर खर्च का भार बढ़ाकर इस योजना को अंदर ही अंदर खत्म करना चाहते हैं।”
#AkhileshYadav #SamajwadiParty #UPElections2027 #INDIAAlliance #BJP #Lucknow #TajNews #PoliticalNews
मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर ‘कोहरा’ बना काल, 8 बसें और 3 कारें टकराईं; 13 लोग जिंदा जले, 17 थैलियों में भरे गए शवों के टुकड़े
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in








