
Saturday, 20 December 2025, 6:30:00 PM. Agra, Uttar Pradesh
सेंट पीटर्स कॉलेज में शनिवार को क्रिसमस पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, उल्लास और धार्मिक आस्था के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर उत्सव की खुशियों से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जीवन, संदेश और प्रेमभाव को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा स्वागत नृत्य से की गई, जिसमें कॉलेज के प्रबंधक फादर इग्नेशियस मिरांडा, प्रधानाचार्य फादर डॉ. ऑल्विन पिट्टो तथा हेडमिस्ट्रेस सिस्टर एसी चिरायथ का मुख्य द्वार पर आत्मीय स्वागत किया गया। छात्रों की प्रस्तुतियों ने प्रारंभ से ही पूरे परिसर को उत्साह और उमंग से भर दिया।

क्रिसमस का संदेश: प्रेम, शांति और भाईचारा
इस अवसर पर शिक्षक श्रीमान रक्षित जॉन ने क्रिसमस पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म मानवता के लिए प्रेम, करुणा और शांति का संदेश लेकर आया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि क्रिसमस को केवल उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि आपसी सद्भाव, क्षमाशीलता और भाईचारे की भावना के साथ मनाया जाए।
हेडमिस्ट्रेस सिस्टर एसी ने प्रार्थनाओं के माध्यम से सभी के जीवन में शांति, प्रेम और सौहार्द की कामना की। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सहभागिता की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा सामूहिक क्रिसमस गीत प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने क्रिसमस से संबंधित सामूहिक गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इसके साथ ही प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर आधारित ‘एंजी नाटिका’ की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्रेम, विश्वास और त्याग का संदेश प्रभावी रूप से दर्शाया गया। नाट्य प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने भी कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा।
सेंटा क्लॉज के आगमन से बच्चों में उत्साह
कार्यक्रम के दौरान सेंटा क्लॉज के आगमन ने छोटे बच्चों के चेहरों पर खास खुशी और उत्साह भर दिया। सेंटा क्लॉज द्वारा उपहार वितरित किए जाने पर छात्र अत्यंत प्रसन्न नजर आए और पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
प्रधानाचार्य का संदेश
कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर डॉ. ऑल्विन पिट्टो ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म की प्रसन्नता सभी के जीवन में प्रेम, विश्वास और शांति के रूप में प्रवाहित होती रहे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समन्वयकों का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
देखिए कार्यक्रम चित्रों मे : –
















“सिर्फ समझौता नहीं, मन का मिलन है हमारा लक्ष्य” — मिशन शक्ति के ‘कपल कनेक्ट’ से बदले रिश्तों के मायने
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in
#ChristmasCelebration #StPetersCollege #AgraNews #SchoolEvent #CulturalProgram #EducationNews #Christmas2025







