
Monday, 05 January 2026, 1:05:00 PM. Agra, Uttar Pradesh
आगरा। सामाजिक सरोकार और सेवा भावना का परिचय देते हुए समर्पण समिति एवं समर्पण महिला मंच के सौजन्य से आगामी 23 जनवरी 2026 को जरूरतमंद 11 बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। यह आयोजन विजय क्लब, विजयनगर कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा, जहां सर्वसमाज की बेटियों को गृहस्थी के संपूर्ण सामान के साथ सम्मानपूर्वक विदा किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारियों के तहत सोमवार को समर्पण ब्लड बैंक परिसर में सभी 11 बेटियों को लहंगे प्रदान किए गए और विवाह समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया। आयोजन को लेकर बेटियों और उनके परिजनों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
घर जैसा माहौल देकर विदा की जाएंगी बेटियां
श्रीनाथ जी सेवा संस्थान, शमसाबाद से पवन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सभी बेटियों को घर जैसा माहौल देकर विदा किया जाएगा, ताकि उन्हें कभी यह महसूस न हो कि यह किसी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम है। उन्होंने आयोजन में हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।
20 जनवरी को मेंहदी और संगीत का आयोजन
समर्पण समिति के अध्यक्ष डॉ. योगेश कंसल ने बताया कि विवाह समारोह से पहले 20 जनवरी को अतिथिवन में बेटियों के लिए मेंहदी और संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बेटियां पारंपरिक रस्मों के साथ खुशियों के रंग में रंगेंगी।
महिलाओं ने निभाई अहम भूमिका
कार्यक्रम में मंजू कंसल, अनीता गनपति, आशा कंसल, रेनू अग्रवाल, वीना अग्रवाल और वसुधा अग्रवाल ने सभी 11 बेटियों को लहंगे प्रदान कर आशीर्वाद दिया। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और भी भावनात्मक बना दिया।
गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर अजय कंसल, बृजमोहन जी, अनिल अग्रवाल गनपति, विष्णु अग्रवाल, घनश्याम गुप्ता सहित कई समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने समर्पण समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#Agra #AgraNews #SamuhikVivah #SamarpanSamiti #tajnews











