
Wednesday, 17 December 2025, 9:55:00 PM. Agra, Uttar Pradesh
आगरा में आध्यात्मिक और भक्तिमय वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से श्री हरि सत्संग समिति द्वारा तीन दिवसीय नरसी भात कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 21 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक खंदारी स्थित आरबीएस डिग्री कॉलेज के सभागार में प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक संपन्न होगा। कथा का वाचन व्यास पीठ से परम पूज्य श्री गौरदास जी महाराज द्वारा किया जाएगा, जिसमें वे श्रद्धालुओं को नरसी भात की प्रसिद्ध कथा ‘नानी बाई रो मायरो’ का रसपान कराएंगे।

पोस्टर विमोचन के साथ प्रेसवार्ता में दी जानकारी
इस भव्य धार्मिक आयोजन की जानकारी श्री हरि सत्संग समिति के अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल ने संजय प्लेस स्थित फ्लेवर्स रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। इस अवसर पर कथा के पोस्टर का विधिवत विमोचन भी किया गया। उन्होंने बताया कि नरसी भात कथा भक्ति, त्याग और भगवान श्रीकृष्ण पर अटूट विश्वास की अनुपम गाथा है, जिसे सुनने के लिए शहर ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
भक्ति संगीत और आध्यात्मिक अनुभूति का संगम
समिति के संयोजक संजय गोयल ने बताया कि कथा के दौरान केवल प्रवचन ही नहीं, बल्कि भक्ति संगीत के माध्यम से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करने वाला वातावरण भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को इस प्रकार तैयार किया गया है कि श्रद्धालुजन थिएट्रिकल सिटिंग व्यवस्था में बैठकर पूरे एकाग्रता और शांति के साथ कथा का आनंद ले सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए कथा का आयोजन इंडोर ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रत्येक दिन कथा के उपरांत प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है।
धार्मिक परंपरा को सहेजने की पहल
आयोजकों के अनुसार, नरसी भात कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और भक्ति परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी है। ‘नानी बाई रो मायरो’ कथा समाज को यह संदेश देती है कि सच्ची श्रद्धा और विश्वास के आगे असंभव भी संभव हो जाता है।
प्रेसवार्ता में बड़ी संख्या में पदाधिकारी रहे मौजूद
प्रेसवार्ता में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सतीश मांगलिक, विवेक मोहन अग्रवाल, महामंत्री उमेश बंसल, कोषाध्यक्ष रमेश मित्तल, मंत्री संजय मित्तल सहित अनेक पदाधिकारी और महिला समिति की सदस्याएं उपस्थित रहीं। महिला समिति अध्यक्ष अंशु अग्रवाल, महामंत्री रुचि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी सहित अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया।
आयोजन से जुड़ी मुख्य जानकारी
नरसी भात कथा
दिनांक: 21 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025
समय: दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक
स्थान: आरबीएस कॉलेज सभागार, खंदारी, आगरा
संपर्क सूत्र
श्री संजय गोयल (संयोजक): 9837885252
डॉ. महेश धाकड़ (मीडिया कॉर्डिनेटर): 9927100205
आगरा: एस.एन. मेडिकल कॉलेज में ‘रक्त सुरक्षा’ पर महा-मंथन; 30 शहरों के परामर्शदाताओं ने सीखीं जीवन बचाने की बारीकियां; जानें कैसे सुरक्षित होगा रक्तदान
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in
#NarsiBhatKatha #NaniBaiRoMayro #GaurdasMaharaj #AgraNews #ReligiousEvent #BhaktiKatha #HariSatsang #SpiritualAgra







