नगर विकास डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Sunday, 18 Jan 2026 10:50 PM IST
आगरा: ताजनगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में दिन-रात एक करने वाले स्वच्छता मित्रों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए रविवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल (IAS) के निर्देशानुसार, जे.एस. एन्वायरो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ‘सामाजिक पहल: करुणा का कंबल’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कड़ाके की ठंड के बीच शहर की सफाई व्यवस्था संभालने वाले ‘स्वच्छता सारथियों’ को कंबल और पीपीई किट (PP Kit) वितरित कर उनके योगदान की सराहना की गई।

सफाई कर्मचारी शहर की रीढ़ की हड्डी: सहायक नगर आयुक्त
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक नगर आयुक्त महोदय ने स्वच्छता मित्रों और चालकों को कंबल भेंट करते हुए कहा कि विपरीत मौसम में भी शहर को साफ रखने वाले ये कर्मचारी हमारे समाज के असली नायक हैं। उन्होंने जे.एस. एन्वायरो की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम अपने हर सफाई कर्मचारी की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध जे.एस. एन्वायरो
जे.एस. एन्वायरो के मैनेजिंग डायरेक्टर जीवन उपाध्याय ने अपने संदेश में कहा कि कंपनी केवल शहर की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि अपने कर्मचारियों के कल्याण को सर्वोपरि मानती है। प्रोजेक्ट मैनेजर शत्रोहन लाल और ऑपरेशन मैनेजर अब्बास के नेतृत्व में इस पूरे कार्यक्रम का सफल प्रबंधन किया गया। ऑपरेशन मैनेजर अब्बास ने बताया कि हमारा उद्देश्य उन हाथों को मजबूती देना है जो हर मौसम में सफाई के मोर्चे पर डटे रहते हैं। पीपीई किट वितरण का उद्देश्य कर्मचारियों को कार्य के दौरान संक्रमण और गंदगी से सुरक्षित रखना है।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
समारोह के दौरान नगर निगम से जेडएसओ (ZSO) महेंद्र सिंह, एसएफआई (SFI) योगेंद्र कुशवाह, राघवेंद्र यादव और संजीव यादव सहित जे.एस. एन्वायरो कंपनी के सीईओ, सीएफओ और समस्त टीम मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन पूर्ण अनुशासन और प्रोटोकॉल के साथ संपन्न हुआ। इस सम्मान से स्वच्छता मित्रों के चेहरे पर मुस्कान दिखी और उन्होंने प्रशासन व कंपनी का आभार व्यक्त किया।
Voter Awareness: आगरा में ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, नाम न होने पर तुरंत करें आवेदन; डीएम ने बताया पूरा प्रोसेस
#AgraNews #NagarNigamAgra #SwachhBharat #SocialInitiative #WinterRelief #SanitationHeroes #TajNews #JSEnviro #AgraClean
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in
मेयर के भतीजे का तांडव: स्टेडियम में अधिकारी से हाथापाई, नगर आयुक्त को पीटने की धमकी






[…] […]