क्राइम डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Tuesday, 27 Jan 2026 02:15 PM IST
आगरा (Agra): ताजनगरी आगरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। Agra Minsi Murder Case ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका, जो एक कंपनी में एचआर मैनेजर थी, की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारा यहीं नहीं रुका, उसने शव के टुकड़े किए, सिर को धड़ से अलग किया और उसे नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी विनय सिंह (Vinay Singh) को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर आला-ए-कत्ल और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं.
Agra Minsi Murder Case: बोरे में मिली बिना सिर की लाश
इस सनसनीखेज Agra Minsi Murder Case का खुलासा तब हुआ जब 24 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में यमुना ब्रिज (Yamuna Bridge) पर एक संदिग्ध बोरा पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और जब बोरा खोला गया, तो उसमें एक महिला का सिर कटा हुआ शव मिला. शव को देखते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल 5 टीमों का गठन किया गया और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास (DCP City Syed Ali Abbas) ने खुद मौके का मुआयना किया और जांच की कमान संभाली.
गुमशुदगी की रिपोर्ट से मिली पहली लीड
पुलिस ने जब आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट्स खंगालीं, तो पता चला कि ट्रांस यमुना थाने में 23 जनवरी को एक युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. लापता युवती का नाम मिन्सी शर्मा (Minsi Sharma) था, जो हरी पर्वत क्षेत्र स्थित दिवशा कंपनी (Divsha Company) में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। जब पुलिस ने लापता मिन्सी के हुलिए और यमुना ब्रिज पर मिले शव का मिलान किया, तो पुष्टि हो गई कि वह शव मिन्सी का ही है। इसके बाद पुलिस ने Agra Minsi Murder Case में हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश तेज कर दी.

Agra Minsi Murder Case: सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल
पुलिस ने जब मिन्सी की कॉल डिटेल्स और मूवमेंट चार्ट को खंगाला, तो शक की सुई उसके साथ काम करने वाले विनय सिंह (Vinay Singh) पर घूमी। विनय और मिन्सी पिछले 3-4 साल से एक ही ऑफिस में काम करते थे और रिलेशनशिप में थे. पुलिस ने जब शहर के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची, तो एक फुटेज में विनय अपनी स्कूटी पर एक भारी बोरा ले जाता हुआ दिखाई दिया। यही वह अहम सुराग था जिसने Agra Minsi Murder Case की गुत्थी सुलझा दी। पुलिस ने विनय को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
शादी से इनकार और चरित्र पर शक बना काल
पूछताछ में आरोपी विनय ने बताया कि वह मिन्सी से शादी करना चाहता था, लेकिन मिन्सी लगातार इसे टाल रही थी। विनय को शक था कि मिन्सी का किसी और युवक के साथ भी संबंध है. इसी शक के चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। 23 जनवरी को विनय ने बहाने से मिन्सी को ऑफिस बुलाया। वहां दोनों के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर विनय ने चाकू से मिन्सी का गला रेत दिया। हैवानियत की हदें पार करते हुए उसने शव का सिर धड़ से अलग कर दिया। उसने धड़ को बोरे में भरा और सिर को एक अलग पॉलीथिन में रखकर ऑफिस से निकला। उसने धड़ को यमुना ब्रिज पर फेंक दिया और सिर को झरना नाले में बहा दिया.
Agra Minsi Murder Case में पुलिस की त्वरित कार्रवाई
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी विनय की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू (Knife), मिन्सी की स्कूटी और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने नाले से सिर बरामद करने के लिए नगर निगम की मदद से अभियान चलाया है। इस Agra Minsi Murder Case में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और फास्ट ट्रैक कोर्ट में पैरवी करने का भरोसा दिलाया है। शहरवासी इस जघन्य हत्याकांड से सदमे में हैं और आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं।
#AgraMinsiMurderCase #AgraNews #CrimeNews #JusticeForMinsi #UPPolice #TajNews #AgraCrime #VinaySingh #BrutalMurder
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in





