Fire near Agra MG Road bridge railway track Friday January 16 2026

क्राइम डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Friday, 16 Jan 2026 05:30 PM IST

आगरा: ताजनगरी के व्यस्ततम इलाके हरीपर्वत स्थित एमजी रोड पुल के नीचे शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रेलवे ट्रैक के किनारे लगी सूखी झाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और धुएं का काला गुबार आसमान में छा गया। रेलवे लाइन के बेहद करीब आग होने के कारण ट्रेन संचालन पर खतरे को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला।

HIGHLIGHTS
  1. एमजी रोड पुल के नीचे रेलवे ट्रैक के पास सूखी झाड़ियों में लगी भीषण आग।
  2. आग की ऊंची लपटों के कारण एमजी रोड पर वाहनों की रफ्तार थमी, राहगीरों में दहशत।
  3. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुँचीं; करीब एक घंटे में पाया काबू।
  4. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर ट्रैक को कराया खाली।

सूखी झाड़ियों ने पकड़ी आग, उठने लगीं ऊंची लपटें

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है। एमजी रोड पुल के नीचे रेलवे लाइन के किनारे जमा कचरे और सूखी झाड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा के प्रभाव से आग तेजी से फैली और लपटें पुल की ऊंचाई तक पहुँचने लगीं। पुल के ऊपर से गुजर रहे वाहन चालक आग का विकराल रूप देखकर सहम गए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।

रेलवे ट्रैक पर अलर्ट, दमकल विभाग की मुस्तैदी

चूंकि आग मुख्य रेलवे लाइन के बिल्कुल समीप थी, इसलिए किसी बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए रेलवे कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया गया। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर पानी की बौछारें शुरू कीं। संकरी जगह होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई मालगाड़ी या एक्सप्रेस ट्रेन वहां से नहीं गुजर रही थी।

जांच में जुटी पुलिस और रेलवे प्रशासन

आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि किसी राहगीर द्वारा जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकने से झाड़ियों ने आग पकड़ी होगी। हरीपर्वत थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक के किनारे कचरा न फेंकें और ज्वलनशील पदार्थों के प्रति सावधानी बरतें।

also 📖: Agra News: शास्त्रीपुरम के चर्चित चौराहे पर राष्ट्रीय भगवा दल का खिचड़ी भोज, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

Taj Press Club: ‘समाज और प्रशासन के बीच सेतु है पत्रकार’, ताज प्रेस क्लब में मकर संक्रांति पर बोले जिलाधिकारी

#AgraNews #BreakingNews #FireIncident #MGRoadAgra #RailwayTrack #TajNews #SafeAgra #AgraPolice

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

One thought on “Agra News: एमजी रोड पुल के नीचे रेलवे लाइन के किनारे धधकी आग, लपटें देख यात्रियों में दहशत; दमकल ने पाया काबू”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *