आगरा डेस्क, Taj News | Updated: Monday, 19 Jan 2026 06:15 PM IST
आगरा: ताजनगरी में मेट्रो निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। खंदारी चौराहे के पास मेट्रो के सिकंदरा कॉरिडोर निर्माण के दौरान एक भारी लकड़ी का स्लीपर (Sleeper) ऊपर से सीधे एक चलती कार पर गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि स्लीपर कार के अगले शीशे को चीरता हुआ चालक के सिर के ठीक बगल में जा धंसा। चालक की किस्मत अच्छी थी कि स्लीपर उसके सिर से महज 6 इंच की दूरी पर गिरा, वर्ना उसकी जान जा सकती थी।

आईएसबीटी सर्विस रोड पर मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब आईएसबीटी के पास सर्विस रोड से एक युवक अपनी कार में सवार होकर गुजर रहा था। तभी अचानक ऊपर निर्माणाधीन मेट्रो पुल से एक भारी भरकम और नुकीला लकड़ी का स्लीपर नीचे आ गिरा। स्लीपर कार के शीशे को तोड़ते हुए चालक के केबिन के अंदर जा समाया। अचानक हुए इस हमले से चालक सहम गया और उसके हाथ में चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत रुककर चालक को कार से बाहर निकाला और पास के अस्पताल पहुँचाया।
6 इंच का फासला और बच गई जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर स्लीपर महज 6 इंच और अंदर की ओर गिरता, तो वह सीधे चालक के सिर में लगता, जो जानलेवा साबित हो सकता था। इस घटना ने मेट्रो निर्माण स्थल पर सुरक्षा नेट और अन्य सावधानियों की कमी को उजागर कर दिया है। कार चालक कुछ देर तक सदमे में रहा और उसे समझ नहीं आया कि अचानक आसमान से क्या गिरा है।
मेट्रो प्रशासन का बयान
इस गंभीर मामले पर मेट्रो प्रशासन ने माना है कि पुल से लकड़ी का स्लीपर गिरा जिससे कार क्षतिग्रस्त हुई है। प्रशासन का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि निर्माण कार्य के दौरान इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाकों और व्यस्त सड़कों पर बिना पर्याप्त सुरक्षा कवच के काम करना जान जोखिम में डालने जैसा है।
also 📖: Agra News: ‘करुणा का कंबल’: नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त ने ‘स्वच्छता सारथियों’ को किया
Agra News: नगला गोल ओवरब्रिज के पास भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर; चालक फरार
#AgraMetro #AgraNews #MetroAccident #SafetyFirst #Khandari #TajNews #UPMetro #BreakingNews #RoadSafety
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in






[…] […]
[…] […]