Aishanya Dwivedi speech Agra Hindu Sammelan Pahalgam martyr wife Shubham Dwivedi news 2026

सिटी डेस्क, Taj News | Updated: Thursday, 22 Jan 2026 09:40 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा (Agra) के जीआईसी मैदान पर गुरुवार को आयोजित ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ में एक ऐसी आवाज गूंजी, जिसने वहां मौजूद हर शख्स की आंखों को नम और खून को गर्म कर दिया। यह आवाज थी ऐशान्या द्विवेदी की, जिनके पति शुभम द्विवेदी को पिछले साल कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले में सिर्फ इसलिए मार दिया गया था क्योंकि उन्होंने ‘कलमा’ पढ़ने से इनकार कर दिया था। ऐशान्या ने मंच से अपनी पीड़ा साझा करते हुए हिंदुओं से एकजुट होने और ‘आर्थिक बहिष्कार’ (Economic Boycott) जैसे कड़े कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने साफ कहा कि अगर अब नहीं जागे, तो हम बहुत जल्द खत्म हो जाएंगे।

HIGHLIGHTS
  1. पहलगाम आतंकी हमले के शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने आगरा में दिया ओजस्वी भाषण।
  2. बोलीं- ‘जब वो हमसे सामान नहीं खरीदते, तो हम क्यों नहीं कह सकते कि आप हिंदू नहीं, इसलिए हम आपसे सामान नहीं लेंगे?’
  3. ’22 अप्रैल 2025 ब्लैक डे था, पति से कलमा पढ़ने को कहा, मना करने पर सिर में मारी गोली।’
  4. हिंदुओं से आह्वान- ‘अपने अंदर हिंदुत्व जगाइए, वरना कश्मीर की तरह हम भी खत्म हो जाएंगे।’

Timeline: पहलगाम हमले से आगरा सम्मेलन तक

  • 17 अप्रैल 2025: कानपुर के शुभम और ऐशान्या परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए। शादी को हुए थे सिर्फ 2 महीने।
  • 22 अप्रैल 2025: पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला। शुभम समेत 27 लोगों की मौत।
  • 22 जनवरी 2026: आगरा के जीआईसी मैदान में हिंदू सम्मेलन। ऐशान्या ने सुनाई आपबीती और दिया कड़ा संदेश।

‘वो ब्लैक डे था, जब पति ने गर्व से कहा- मैं हिंदू हूं’

ऐशान्या ने उस खौफनाक दिन को याद करते हुए कहा, “22 अप्रैल 2025 का दिन मेरे लिए ‘ब्लैक डे’ था। उस दिन आतंकियों ने हम हिंदुओं को घेर लिया और कहा- ‘कलमा पढ़ो, नहीं पढ़ोगे तो गोली मार देंगे।’ मौत सामने थी, फिर भी मेरे पति शुभम ने गर्व से कहा- ‘मैं हिंदू हूं।’ और इसी की सजा उन्हें मौत के रूप में मिली।” ऐशान्या ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी। जब उन्होंने आतंकियों से कहा कि मुझे भी मार दो, तो जवाब मिला- “तुम्हें नहीं मारेंगे, तुम जाकर मोदी और सरकार को बताओ… इसीलिए तुम्हें छोड़ रहे हैं।”

दुकान की वो घटना, जिसने ऐशान्या को बदल दिया

सम्मेलन में ऐशान्या ने एक हालिया वाकये का जिक्र किया, जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया। उन्होंने बताया, “पहलगाम घटना के कुछ दिन बाद मैं अपनी बहन के स्टोर पर गई थी। वहां बुर्के में तीन महिलाएं आईं। मुझे देखते ही वे लौट गईं और बोलीं- ‘ये वही पहलगाम वाली हिंदू लड़की है, इसके यहां से कुछ नहीं खरीदना है।’” ऐशान्या ने रुंधे गले से सवाल पूछा, “मैंने उनका क्या बिगाड़ा था? उन्होंने सिर्फ मेरा धर्म देखा। जब वो मेरे मुंह पर कह सकती हैं कि हिंदू होने की वजह से सामान नहीं लेंगी, तो हम क्यों चुप रहें?”

‘खून कब खौलेगा तुम्हारा?’

इस घटना को आधार बनाकर ऐशान्या ने मंच से हिंदुओं को ललकारा। उन्होंने कहा: “जब वो ऐसा कर सकते हैं, तो हम धर्म पूछकर यह क्यों नहीं कह सकते कि हम नहीं लेंगे आपसे सामान, क्योंकि आप हिंदू नहीं हैं। हम नहीं करेंगे आपके साथ काम, क्योंकि आप हिंदू नहीं हैं। अपने अंदर ये स्वाभिमान जगाइए… नहीं तो बहुत जल्द हम खत्म हो जाएंगे।”

उन्होंने भीड़ से पूछा, “आपका खून कब खौलेगा? कब समझोगे कि हम एक हैं? मैं नहीं चाहती कि अब किसी और बेटी या बहू के साथ ऐसा हो। हिंदुस्तान हिंदुओं का था, है और रहेगा।”

कश्मीर में ‘हिंदू बहुमत’ होता तो ऐसा न होता

ऐशान्या ने कश्मीर की डेमोग्राफी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर में हिंदू बहुमत में होते, तो उन 27 लोगों को नहीं मारा जाता। मेरे पति को गोली नहीं खानी पड़ती। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते एकजुटता नहीं दिखाई गई, तो देश की स्थिति खराब होने में वक्त नहीं लगेगा।

also 📖: Agra Road Safety: आगरा में ‘मौत’ बनकर दौड़ रही रफ्तार; हादसों में 31% की वृद्धि, पैदल चलना हुआ दूभर, IMA ने मां

Agra News: आगरा में बंदरों का खूनी आतंक; कपड़े उतारने गई बुजुर्ग महिला पर बोला हमला, तीसरी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौ

#AgraNews #HinduSammelan #AishanyaDwivedi #PahalgamAttack #Hindutva #WakeUpHindus #TajNews #KashmirFiles #Boycott Call

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *