आगरा डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Saturday, 17 Jan 2026 05:45 PM IST
आगरा: लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान तेज कर दिया है। आगरा के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर जिले की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने की जानकारी दी। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें और यदि नाम शामिल नहीं है, तो तुरंत निर्धारित फॉर्म भरकर आवेदन करें।

अपना नाम जांचना क्यों है जरूरी?
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कई बार तकनीकी कारणों या पते के परिवर्तन की वजह से मतदाताओं के नाम सूची से कट जाते हैं। ऐसे में प्रत्येक मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर ले। डीएम ने बताया कि यदि नाम दर्ज नहीं मिलता है, तो मतदाता को बिना किसी देरी के फॉर्म-6 भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय रहते नाम जुड़वाना इसलिए आवश्यक है ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया
नए मतदाता या जिनका नाम सूची में नहीं है, उन्हें आवेदन के साथ निम्नलिखित औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी:
- फॉर्म-6 और घोषणा पत्र: आवेदन के साथ निर्धारित घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है।
- पहचान और पता प्रमाण: आवेदक को अपनी फेस फोटो और आवश्यक दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि) संलग्न करने होंगे।
- पारिवारिक संदर्भ: पहचान सत्यापन और निवास की पुष्टि के लिए परिवार के किसी एक सदस्य के वोटर आईडी (EPIC) का विवरण देना होगा।
- पता परिवर्तन की सुविधा: स्थानांतरित नागरिक अपने वर्तमान पते (घर या कार्यालय) पर भी नाम जोड़ने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
जनपद में उत्साह: 56 हजार आवेदन प्राप्त
डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आगरा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान का सकारात्मक असर दिख रहा है। जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत अब तक करीब 56 हजार फॉर्म-6 भरे जा चुके हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और पहली बार मतदाता बनने जा रहे छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी को समझें और इस अभियान का हिस्सा बनें।
Photo Gallery:








Agra News: एमजी रोड पुल के नीचे रेलवे लाइन के किनारे धधकी आग, लपटें देख यात्रियों में दहशत; दमकल ने पाया काबू
#AgraNews #VoterList #SIR2026 #DMAgra #ElectionAlert #VoterRegistration #TajNews #UPNews #Democracy
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in






[…] Voter Awareness: आगरा में ड्राफ्ट मतदाता सूची जा… […]
[…] also 📖: Voter Awareness: आगरा में ड्राफ्ट मतदाता सूची जा… […]