आगरा डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Monday, 12 Jan 2026 11:00 AM IST
आगरा के बाह क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान अचानक दीवार गिरने से एक मजदूर मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने समय पर इलाज न मिलने और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, थाना वासौनी क्षेत्र के इमली का पुरा निवासी सत्यवीर (40) अपने भाई यशपाल के साथ बाह के रजपुरा गांव में मजदूरी करने गए थे। रविवार शाम जब वे निर्माण कार्य कर रहे थे, तभी अचानक एक दीवार भरभराकर गिर गई। सत्यवीर दीवार के मलबे में पूरी तरह दब गए। आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया।
परिजनों का आरोप: समय पर नहीं मिला इलाज
मृतक की पत्नी विमलेश और परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्यवीर को समय पर उचित इलाज नहीं मिल सका। पहले उन्हें एम्बुलेंस से ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर मकान मालिक उन्हें निजी वाहन से फतेहाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में ले गया। इलाज के दौरान देरी होने के कारण सत्यवीर ने दम तोड़ दिया।
अधर में लटका चार बच्चों का भविष्य
सत्यवीर की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह घर में इकलौते कमाने वाले थे। उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी विमलेश और चार बच्चे—सपना (18), कृष्णा (10), सुप्रिया (8) और आयुष (6) बेसहारा हो गए हैं। पत्नी ने रोते हुए बताया कि अब तीन बेटियों की शादी और बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी, यह बड़ी चिंता का विषय है।
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में बाह कोतवाली प्रभारी सत्यदेव शर्मा का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद वैधानिक कार्रवाई और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#AgraNews #Bah #Accident #LaborerDeath #Justice #UPPolice #TajNews





