Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Entertainment
  • जब ‘तारक मेहता’ के दिलीप जोशी से पीएम मोदी ने कहा ‘जेठालाल…वजन कम हो गया?’ जानें पूरा किस्सा
Entertainment

जब ‘तारक मेहता’ के दिलीप जोशी से पीएम मोदी ने कहा ‘जेठालाल…वजन कम हो गया?’ जानें पूरा किस्सा

Email :93
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने पीएम मोदी संग अपनी मुलाकात के बारे में बताया है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर दिलीप जोशी को कौन नहीं जानता है, इस शो में जेठालाल बनकर उन्होंने लोगों को दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है. ये शो पिछले 16 सालों से दर्शकों का यह पसंदीदा प्रोग्राम बना हुआ है. कुछ सालों में शो के कई एक्टर ने अलविदा तक कह दिया है. जेठालाल यानी दिलीप जोशी इस शो में अपने 16 साल भी पूरे किए हैं. वह इस शो की शुरुआत से लेकर अब तक जुड़े हुए हैं. ऐसे में हालही में उन्होंने अपना और पीएम मोदी का एक मजेदार किस्सा सुनाया है जो फैंस को खासा पसंद आ रहा है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के किताब लॉन्च पर पहुंचे पीएम मोदी

हाल ही में दिलीप जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह पीएम मोदी के संग अपनी एक मुलाकात के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जेठालाल लेने की दिलीप जोशी कह रहे हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जिनके ऊपर यह सीरियल बना है, उन्होंने एक किताब लिखी थी जिसका विमोचन अहमदाबाद में हुआ था और इस कार्यक्रम में उस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी बतौर चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाले थे.’

स्टेज पर हम नाटक करने वाले थे

दिलीप में आगे बताया कि तारक मेहता जैसा ही एक 40 मिनट का नाटक बनाया गया था जिसे हम लोग स्टेज पर लाइट फोन करने वाले थे और नरेंद्र मोदी साहब इस कार्यक्रम में कुछ मिनट के लिए ही शामिल होने वाले थे इस दौरान नरेंद्र मोदी खुद सबके पास गए और एक-एक कर सबसे मुलाकात की थी.

पीएम मोदी ने पूछा ‘जेठालाल…वजन कम हुआ क्या?’

दिलीप ने कहा कि वह थोड़ी देर के लिए आए थे फिर वहां से चले गए इसके बाद 2011 में 2 साल बाद में फिर उनसे अहमदाबाद में मिला है जहां पर वह सद्भावना मिशन कर रहे थे. इस दौरान हम मंच पर बारी-बारी से तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी से मिल रहे थे, उसे दौरान मैंने अपना वजन थोड़ा सा काम किया था और जैसे ही मैं स्टेज पर उनसे मिलने पहुंचा उन्होंने मुझे देखकर कहा ‘जेठालाल, वजन ओछु कर्यु छे…”. यानी कि वजन कम किया क्या’.

दो सालों बाद बाद भी मैं याद रहा

दिलीप जोशी ने बताया कि मैं उस वक्त यह सुनकर हैरान रह गया कि नरेंद्र मोदी रोजाना लाखों लोगों को मिलते होंगे. लेकिन, ये याद रखना कि दो साल पहले उन्होंने मुझे देखा था और दो साल बाद मैं उनसे मिला. उन्हें ये याद था कि मुझमें कुछ बदलाव आया है. यह काफी हैरान करता है.

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts