स्टेट डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Saturday, 31 Jan 2026 09:45 PM IST
लखनऊ (Lucknow): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस UP IAS Transfer News में सबसे बड़ी खबर ताजनगरी आगरा (Agra) से है, जहां नागेंद्र प्रताप (Nagendra Pratap) को नया मंडलायुक्त (Commissioner) नियुक्त किया गया है। शासन ने तत्काल प्रभाव से इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए हैं।

UP IAS Transfer News: नागेंद्र प्रताप आगरा के नए कमिश्नर

ताजा UP IAS Transfer News के अनुसार, अब तक यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) के पद पर तैनात नागेंद्र प्रताप को पदोन्नति देते हुए आगरा का मंडलायुक्त बनाया गया है। आगरा मंडल में प्रशासनिक कार्यों को गति देने के लिए यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इन युवा अफसरों को मिली नई कमान
- प्रशांत नागर (Prashant Nagar): मऊ के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) प्रशांत नागर को फिरोजाबाद भेजा गया है। उन्हें नगर आयुक्त, फिरोजाबाद (Municipal Commissioner Firozabad) के साथ-साथ उपाध्यक्ष, फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की भी जिम्मेदारी दी गई है।
- मनीष मीणा (Manish Meena): मथुरा के सीडीओ मनीष मीणा को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) बनाया गया है। वे नागेंद्र प्रताप की जगह लेंगे।
- डॉ. पूजा गुप्ता (Dr. Pooja Gupta): गाजियाबाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात डॉ. पूजा गुप्ता को मथुरा का नया मुख्य विकास अधिकारी (CDO Mathura) नियुक्त किया गया है।
UP IAS Transfer News: अन्य महत्वपूर्ण बदलाव
- विवेक कुमार श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में उपसचिव के पद पर कार्यरत विवेक कुमार श्रीवास्तव को मऊ का मुख्य विकास अधिकारी (CDO Mau) बनाया गया है।
- रणवीर प्रसाद: प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग रणवीर प्रसाद का कद और बढ़ाया गया है। उन्हें अब आयुक्त, खाद्य एवं रसद (Commissioner, Food and Logistics) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
सरकार का संदेश: काम में तेजी और पारदर्शिता
इस UP IAS Transfer News को प्रशासनिक मशीनरी को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगरा और मथुरा जैसे महत्वपूर्ण जिलों में नए अधिकारियों की तैनाती से उम्मीद है कि रुके हुए प्रोजेक्ट्स में तेजी आएगी।
#UPIASTransfer #UPGovernment #AgraNews #NagendraPratap #IASOfficer #TajNews #UPNews #Bureaucracy #YogiAdityanath
Meerut Kotla Bazar Kidnapping: पिता के साथ बाजार गई 17 साल की लड़की लापता, खरीदारी के दौरान प्रेमी पर अपहरण का आरोप
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in





