Bangladesh cricket team boycotts T20 World Cup 2026 controversy ICC headquarters Dubai news

स्पोर्ट्स डेस्क, Taj News | Updated: Thursday, 22 Jan 2026 05:45 PM IST

ढाका/दुबई: क्रिकेट की दुनिया में आज वह हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 पर संकट के बादल गहरा गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा भारत में मैच खेलने की अनिवार्य शर्त रखे जाने के 24 घंटे के भीतर ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कड़ा कदम उठाते हुए टूर्नामेंट का आधिकारिक बहिष्कार (Boycott) कर दिया है। बांग्लादेश सरकार के निर्देश के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया है। इस निर्णय ने न केवल एशियन क्रिकेट बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट को हिलाकर रख दिया है।

Bangladesh Cricket Board
HIGHLIGHTS
  1. बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने का किया ऐलान, ICC को भेजा पत्र।
  2. सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर भारत में खेलने से किया साफ इनकार।
  3. ICC ने दी थी चेतावनी- ‘भारत आओ या बाहर जाओ’, बांग्लादेश ने चुना दूसरा रास्ता।
  4. क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन ने वर्ल्ड कप का किया बहिष्कार।

सरकार के दखल के बाद लिया फैसला

सूत्रों के मुताबिक, कल (बुधवार) दुबई में हुई ICC की बैठक में जब बांग्लादेश की ‘हाइब्रिड मॉडल’ या ‘वेन्यू बदलने’ की मांग को सिरे से खारिज कर दिया गया, तो ढाका में एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने BCB को स्पष्ट निर्देश दिए कि “आत्मसम्मान और सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।” गुरुवार शाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें खेद है, लेकिन मौजूदा हालात में हमारी टीम भारत यात्रा नहीं कर सकती। ICC ने हमारे अनुरोध को अनसुना कर दिया, इसलिए हमारे पास टूर्नामेंट से हटने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।”

ICC के लिए बड़ा झटका, क्या होगा एक्शन?

बांग्लादेश का यह कदम ICC के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। एक पूर्ण सदस्य देश (Full Member Nation) द्वारा वर्ल्ड कप का बहिष्कार करना क्रिकेट के इतिहास की अभूतपूर्व घटना है।

  • प्रतिबंध का खतरा: नियमों के मुताबिक, सरकार के दखल और टूर्नामेंट का बहिष्कार करने पर ICC बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड (Numbit) कर सकता है।
  • भारी जुर्माना: BCB पर करोड़ों डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है और अगले 2 साल तक किसी भी ICC इवेंट में भाग लेने पर रोक लग सकती है।
  • रिप्लेसमेंट कौन? बांग्लादेश के हटने से टूर्नामेंट का फॉर्मेट गड़बड़ा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जिम्बाब्वे या क्वालीफायर राउंड में तीसरे नंबर पर रही टीम को बांग्लादेश की जगह मुख्य ड्रॉ में शामिल किया जा सकता है।

भारत-बांग्लादेश मैच रद्द, फैंस निराश

इस बहिष्कार का सबसे बड़ा असर फैंस पर पड़ा है। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला अब रद्द माना जा रहा है। ब्रॉडकास्टर्स को इससे भारी नुकसान होने की आशंका है, क्योंकि भारत-बांग्लादेश मैच की व्यूअरशिप रिकॉर्ड तोड़ने वाली होती है।

राजनीति बनी खेल की दुश्मन

विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला क्रिकेट से ज्यादा राजनीति से प्रेरित है। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से भारत के साथ रिश्तों में आई कड़वाहट अब खेल के मैदान तक पहुंच गई है। पाकिस्तान ने भी दबी जुबान में बांग्लादेश का समर्थन किया था, लेकिन बहिष्कार के फैसले से वह भी हैरान है।

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए था। भारत सुरक्षा की पूरी गारंटी दे रहा था, फिर भी यह कदम उठाना समझ से परे है।”

also 📖: IND vs NZ 1st T20: अभिषेक और रिंकू के ‘नागपुर धमाके’ से दहला न्यूजीलैंड; भारत ने 48 रन से जीता पहला मैच, सीरीज में 1-0 की बढ़त

IND vs NZ 1st T20: अभिषेक और रिंकू के ‘नागपुर धमाके’ से दहला न्यूजीलैंड; भारत ने 48 रन से जीता पहला मैच, सीरीज में 1-0 की बढ़त

#BangladeshBoycott #T20WorldCup2026 #CricketCrisis #ICC #BCB #TajNews #CricketNews #BoycottWorldCup #BreakingNews

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *