आगरा डेस्क, Taj News | Updated: Monday, 19 Jan 2026 06:45 PM IST
आगरा: ताजनगरी में मेट्रो रेल परियोजना का विकास अब शहरवासियों के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। एमजी रोड (MG Road) सहित शहर की प्रमुख सड़कों पर लगने वाले घंटों लंबे जाम से त्रस्त जनता का गुस्सा अब सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग जाम में फंसकर रील बना रहे हैं और ‘आगरा का जाम’ हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि मेट्रो निर्माण की बैरिकेडिंग और जर्जर सड़कों ने 5 मिनट के सफर को 1 घंटे में बदल दिया है।

सुबह से शाम तक जाम में कट रहा वक्त
मेट्रो के सिकंदरा कॉरिडोर के निर्माण के चलते शहर की मुख्य सड़कों को बैरिकेडिंग से घेर दिया गया है। जहां पिलर खड़े हो चुके हैं, वहां सड़कों की मरम्मत न होने के कारण स्थिति और विकराल हो गई है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा, “मेट्रो कॉरपोरेशन वालों, फ्यूचर के चक्कर में हमारा प्रेजेंट क्यों खराब कर दिया? सुबह से शाम हो गई जाम में फंसे हुए।” कोर्ट जाने वाले अधिवक्ताओं का कहना है कि वे समय पर कचहरी नहीं पहुँच पा रहे हैं, जिससे न्यायिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
ताजमहल का दीदार हुआ मुश्किल: पर्यटक बेहाल
आगरा की पहचान ‘ताजमहल’ देखने आने वाले विदेशी और घरेलू पर्यटक भी इस जाम से अछूते नहीं हैं। शहर में प्रवेश करते ही उन्हें भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। कई पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वे ताजमहल घूमने आए थे लेकिन उनका अधिकतर समय शहर की सड़कों पर जाम में ही बीत गया। यातायात पुलिस की तैनाती के बावजूद अव्यवस्थित सड़कों के कारण ट्रैफिक मैनेजमेंट पूरी तरह फेल नजर आ रहा है।
प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
शहर के जागरूक नागरिकों ने जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) से मांग की है कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था को सुधारा जाए। लोगों का कहना है कि जब तक सड़कों की जर्जर हालत ठीक नहीं होगी और बैरिकेडिंग का दायरा कम नहीं होगा, तब तक शहरवासियों को इस ‘नर्क’ से मुक्ति नहीं मिलेगी।
also 📖: Agra News: नगला गोल ओवरब्रिज के पास भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर; चालक फरार
Agra Metro News: मौत को छूकर निकला लकड़ी का स्लीपर! खंदारी में मेट्रो पुल से गिरकर कार के शीशे में घुसा, बाल-बाल बचा चालक
#AgraTraffic #MetroProject #AgraJam #SocialMediaTrend #TajNews #AgraDiaries #TrafficProblem #UPMetro #SmartCityAgra
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in






[…] also 📖: Social Media Trends: ‘फ्यूचर के चक्कर में प्रेजेंट… […]