क्राइम डेस्क, Taj News | Updated: Monday, 19 Jan 2026 05:15 PM IST
आगरा: ताजनगरी के बरहन क्षेत्र अंतर्गत नगला गोल ओवरब्रिज के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे बैटरी चालित ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरा और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ऑटो सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वारदात के बाद कार चालक मौके से वाहन लेकर फरार होने में कामयाब रहा।

जोरदार टक्कर से गड्ढे में पलटा ऑटो
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बैटरी चालित ऑटो बरहन की ओर से आ रहा था और अपनी सामान्य गति में था। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार आवाज के साथ ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर से ऑटो का पिछला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया है और पहिए भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
राहगीरों ने बचाई यात्रियों की जान
हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने साहस दिखाते हुए ऑटो के नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, घायलों की सटीक संख्या और उनकी स्थिति के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा है। लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत अधिक थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा।
पुलिस जांच और सीसीटीवी की मदद
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुँची और क्षतिग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार कार चालक की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Agra News: ‘करुणा का कंबल’: नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त ने ‘स्वच्छता सारथियों’ को किया सम्मानित
#AgraNews #RoadAccident #NaglaGol #BreakingNews #AgraPolice #AutoAccident #TajNews #SafeDriving #UPNews
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in






[…] […]
[…] […]