Political Desk, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Saturday, 17 Jan 2026 12:20 PM IST
आगरा। भारतीय इतिहास के महान योद्धा और अदम्य साहस के प्रतीक महाराणा सांगा की वीरता को अब उत्तर प्रदेश की धरती पर एक भव्य और स्थायी पहचान मिलने जा रही है। फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक महत्वपूर्ण पत्र लिखकर फतेहपुर सीकरी बाईपास मार्ग पर महाराणा सांगा की एक विशाल एवं गरिमामयी प्रतिमा स्थापित करने और इसके लिए उपयुक्त भूमि आवंटित करने का पुरजोर आग्रह किया है।

सांसद राजकुमार चाहर ने इस विषय की संवेदनशीलता और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद से भी विस्तृत चर्चा की है, जिसके बाद यह औपचारिक पहल की गई है।
सांसद राजकुमार चाहर ने अपने पत्र (क्रमांक HP/LS/D1312/2026) में उल्लेख किया है कि आगरा जनपद के फतेहपुर सीकरी के समीप स्थित खानवा (खानुआ) का मैदान भारतीय इतिहास का एक अत्यंत निर्णायक और गौरवशाली स्थल है। इसी रणक्षेत्र में वर्ष 1527 ईस्वी में मेवाड़ के प्रतापी शासक महाराणा सांगा ने मुगल आक्रांता बाबर के विरुद्ध एक सशक्त और संगठित मोर्चा खोला था। यह युद्ध केवल एक सैन्य संघर्ष नहीं था, बल्कि भारतीय स्वाभिमान, वीरता और राष्ट्र-रक्षा की भावना का अटूट प्रतीक था।
विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध संगठित प्रतिरोध पत्र में रेखांकित किया गया है कि महाराणा सांगा उन महानायकों में अग्रणी रहे जिन्होंने खंडित शक्तियों को एकजुट कर विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध वीरतापूर्वक संघर्ष किया। सांसद ने खेद व्यक्त किया कि इतनी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक भूमि पर आज भी कोई ऐसा स्थायी स्मारक नहीं है, जो आने वाली पीढ़ियों को इस महान इतिहास और वीर परंपरा से जोड़ सके। प्रतिमा की स्थापना से युवाओं और विद्यार्थियों में राष्ट्र गौरव और ऐतिहासिक चेतना का विकास होगा।
सांस्कृतिक और पर्यटन विकास का नया केंद्र फतेहपुर सीकरी एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है जहाँ प्रतिवर्ष लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। सांसद राजकुमार चाहर के अनुसार, यदि बाईपास मार्ग पर महाराणा सांगा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है, तो इससे क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राजस्व, संस्कृति, पर्यटन और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त रूप से स्थल चयन और निर्माण हेतु निर्देशित किया जाए ताकि यह स्थल एक ‘राष्ट्रीय प्रेरणा केंद्र’ के रूप में उभर सके।
#MaharanaSanga #RajkumarChahar #FatehpurSikri #KhanwaBattle #YogiAdityanath #AgraNews #IndianHistory #UPTourism #TajNews #RanaSangaStatue #RajputanaPride #HistoricalMemorial #AgraUpdates #MevarGaurav #VeerGatha
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in





