District Magistrate Arvind Malappa Bangari at Taj Press Club Agra Makar Sankranti event 2026

प्रशासन डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Friday, 16 Jan 2026 04:45 PM IST

आगरा: ताजनगरी के गौरवशाली ‘ताज प्रेस क्लब’ में मकर संक्रांति का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास और वैचारिक संगोष्ठी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मीडिया की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति और प्रशासन के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करती है। इस दौरान सांस्कृतिक एकता के प्रतीक खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया।

Taj Press
HIGHLIGHTS
  1. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने ताज प्रेस क्लब में किया दीप प्रज्वलन।
  2. दिवंगत पत्रकार अखिलेश श्रोत्रिय और मनीष जैन की माताजी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
  3. विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और MLC विजय शिवहरे ने पत्रकारों के योगदान को सराहा।
  4. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने संस्थापक अध्यक्ष राजीव सक्सेना का किया शाल ओढ़ाकर सम्मान।

श्रद्धांजलि के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

समारोह का प्रारंभ एक शोक सभा के साथ हुआ, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत अखिलेश श्रोत्रिय और कार्यकारिणी सदस्य मनीष जैन की पूज्य माताजी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर आगरा उत्तर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी और जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है मीडिया: जिलाधिकारी

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति के उत्तरायण और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों—पोंगल, बिहू, लोहड़ी—के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता में एकता को रेखांकित किया। मीडिया की भूमिका पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “मीडिया लोकतंत्र का वह चौथा स्तंभ है जो न केवल जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाता है, बल्कि व्यवस्था की कमियों को उजागर कर सुधार का मार्ग भी प्रशस्त करता है।”

सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बना खिचड़ी सहभोज

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने खिचड़ी के आध्यात्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि यह पर्व समाज के सभी वर्गों के बीच समानता और भाईचारे का संदेश देता है। एमएलसी विजय शिवहरे ने पत्रकार हित में सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। संगोष्ठी के उपरांत पारंपरिक खिचड़ी वितरण एवं सामूहिक सहभोज का आयोजन हुआ, जिसमें प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के बीच मधुर संवाद देखने को मिला। भजन गायिका अनामिका मिश्रा और डॉ. के.एन. मिश्रा की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इनकी रही उल्लेखनीय उपस्थिति

कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक जैन ने किया। इस दौरान संस्थापक डॉ. बचन सिंह सिकरवार, अध्यक्ष मनोज मिश्रा, महासचिव विवेक जैन, कोषाध्यक्ष धीरज शर्मा और उपाध्यक्ष अजेंद्र सिंह चौहान (अज्जू) ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन में आदर्शनंदन गुप्ता, आलोक द्विवेदी, अनिल राणा, सीनियर फोटो जर्नलिस्ट असलम सलीमी, जगत नारायण शर्मा, मनीष जैन, जय सिंह वर्मा, शरद शर्मा, फरहान खान और राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

also 📖: मेयर के भतीजे का तांडव: स्टेडियम में अधिकारी से हाथापाई, नगर आयुक्त को पीटने की धमकी

सरकार को ताजमहल से अरबों की कमाई, इमाम को मात्र 15 रुपए महीना—ताज के रखवालों की वेतन व्यवस्था पर बड़ा सवाल

#AgraNews #TajPressClub #DMAgra #Journalism #MakarSankranti #MediaPower #TajNews #UPPolice #BreakingNews

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *