आगरा के उत्तम हॉस्पिटल के बाहर प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

आगरा डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Friday, 16 Jan 2026 03:00 PM IST

आगरा: ताजनगरी के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक बार फिर निजी अस्पताल की लापरवाही ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। ट्रांस यमुना फेस-2 स्थित उत्तम हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की और शव को सड़क पर रखकर करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इस सनसनीखेज घटना के बाद से ही अस्पताल का संचालक और पूरा मेडिकल स्टाफ क्लीनिक छोड़कर भाग निकला है।

HIGHLIGHTS
  1. ऑपरेशन से बच्ची के जन्म के कुछ ही घंटों बाद प्रसूता माला भदौरिया की हुई मौत
  2. परिजनों का गंभीर आरोप: डॉक्टरों ने हालत बिगड़ने पर भी समय पर नहीं दिया उपचार
  3. रेफर करने के खेल में गई जान; फतेहाबाद के अस्पताल पहुँचने के 15 मिनट में तोड़ा दम
  4. मौके पर पहुँचे एसीपी छत्ता ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया हंगामा

खुशियों के बीच अचानक पसरा सन्नाटा

इटावा जनपद के अश्ववा गांव निवासी माला भदौरिया (पत्नी रेशू भदौरिया) को बुधवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर उत्तम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। दोपहर करीब 12 बजे डॉक्टरों ने ऑपरेशन (सिजेरियन) के जरिए डिलीवरी कराई, जिसमें एक स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ। परिवार में बच्ची के आने की खुशी मनाई ही जा रही थी कि तभी अचानक माला की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान कोई बड़ी चूक हुई थी, जिसके कारण प्रसूता की हालत तेजी से गिरती गई।

इलाज के बजाय ‘रेफर’ करने में बरती लापरवाही

परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने माला की बिगड़ती स्थिति के बारे में डॉक्टरों को सूचित किया, तो अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता दिखाने के बजाय हीला-हवाली शुरू कर दी। दोपहर करीब एक बजे, जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, तो माला को फतेहाबाद स्थित जी.एम. हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। आरोप है कि उत्तम हॉस्पिटल ने एम्बुलेंस और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करने में भी देरी की। फतेहाबाद के अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने पहले भर्ती करने से इनकार किया, लेकिन बाद में भर्ती होने के मात्र 15 मिनट के भीतर ही माला की मौत की पुष्टि कर दी गई।

अस्पताल छोड़कर भागा स्टाफ, पुलिस ने संभाला मोर्चा

माला की मौत की सूचना जैसे ही उत्तम हॉस्पिटल पहुंची, वहां मौजूद डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ में हड़कंप मच गया। कानूनी कार्रवाई के डर से अस्पताल संचालक और पूरा स्टाफ मरीजों को उनके हाल पर छोड़कर फरार हो गया। पीछे से पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना मिलते ही एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जांच और कानूनी कार्रवाई का भरोसा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अस्पताल संचालक और संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग को भी इस मामले की जानकारी दी गई है ताकि अस्पताल के लाइसेंस और ऑपरेशन थिएटर की मानकों के अनुसार जांच की जा सके।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के पुनर्निर्मित कार्यालय ‘माधव भवन’ का भव्य लोकार्पण संपन्न

ताज के साये में पनपी मोहब्बत, आगरा में मिली दो दिलों की कहानी, जो याद बनकर रह गई

#AgraNews #MedicalNegligence #JusticeForMala #UttamHospital #AgraPolice #BreakingNews #TajNews #Etmauddaula

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *