Khatoon Shyam Yatra

Monday, 13 January 2026, 7:30:00 AM. Agra, Uttar Pradesh

आगरा। फाल्गुन माह के आगमन से पूर्व आगरा से खाटू श्याम धाम के लिए निकली निशान यात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रविवार तड़के शहर के विभिन्न इलाकों से निकले श्याम भक्त हाथों में केसरिया व लाल रंग के निशान लेकर भजन-कीर्तन करते हुए आगे बढ़े। “जय श्री श्याम” और “हारे के सहारे श्याम बाबा” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

HIGHLIGHTS
  1. आगरा से खाटू श्याम धाम के लिए निकली भव्य निशान यात्रा।
  2. केसरिया और लाल निशान लेकर जयकारों के साथ चले श्रद्धालु।
  3. मार्ग में जगह-जगह भंडारे, जलपान और सेवा शिविर लगे।
  4. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम।

मोहल्लों से हाईवे तक आस्था की झलक

निशान यात्रा सदर, हरीपर्वत, रावतपाड़ा, कमला नगर और ट्रांस यमुना क्षेत्र से होती हुई राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर बढ़ी। जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और श्रद्धालुओं के लिए जलपान, शरबत व भंडारों की व्यवस्था रही। कई सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाकर यात्रियों को सहयोग प्रदान किया।

agra-khatu-shyam-nishan-yatra-2026

हर वर्ग की सहभागिता

यात्रा में युवाओं के साथ महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी उत्साह के साथ शामिल रहे। कई श्रद्धालु नंगे पांव निशान लेकर चलते दिखाई दिए। बच्चों के हाथों में श्याम ध्वज और महिलाओं के भजन-कीर्तन ने यात्रा को और भी भावपूर्ण बना दिया।

सुरक्षा और यातायात के इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। पुलिस बल और स्वयंसेवकों की टीम पूरे मार्ग पर तैनात रही। प्रमुख चौराहों पर यातायात डायवर्जन लागू किया गया, जिससे आमजन को न्यूनतम परेशानी हो।

आस्था और संकल्प का प्रतीक

श्रद्धालुओं का कहना है कि हर वर्ष खाटू श्याम की निशान यात्रा उनके लिए आस्था और संकल्प का प्रतीक होती है। बाबा के दरबार में निशान अर्पित कर मनोकामनाओं की पूर्ति का विश्वास मिलता है।

खाटू धाम की ओर बढ़ती यात्रा

आगरा से रवाना हुई यह निशान यात्रा विभिन्न पड़ावों से गुजरती हुई राजस्थान के सीकर जिले में स्थित Khatu Shyam Temple पहुंचेगी, जहां फाल्गुन मेले के दौरान श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन कर निशान अर्पित करेंगे।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

2 thoughts on “आगरा से खाटू श्याम के लिए निकली भव्य निशान यात्रा, जयकारों से गूंजा शहर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *