आगरा डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Monday, 12 Jan 2026 08:15 AM IST
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के इंद्रापुरम इलाके में रविवार देर शाम खूनी संघर्ष देखने को मिला। एक मामूली कहासुनी ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बीपी और उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में विवाद शांत कराने पहुंचे दो निर्दोष युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

समझौता कराने पहुंचे थे युवक, मिलीं गोलियां
घटनाक्रम के अनुसार, इंद्रापुरम मोहल्ले में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। पड़ोस में रहने वाले सत्येन्द्र और राघवेंद्र ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की। आरोप है कि इससे हिस्ट्रीशीटर बीपी और उसके साथी आगबबूला हो गए। उन्होंने अपनी कमर से तमंचे निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से मौके पर भगदड़ मच गई, जिसमें दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।
SN मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी, हालत गंभीर
फायरिंग की सूचना पर शाहगंज पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और परिजनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
हिस्ट्रीशीटर की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी बीपी इलाके का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस को पहले भी कई मामलों में तलाश थी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों के भागने के रास्ते का पता चल सके। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। एहतियात के तौर पर इंद्रापुरम क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#AgraNews #CrimeNews #Shahganj #Firing #UPPolice #BreakingNews #TajNews #AgraCrime





