Kanpur gangrape victim magistrate statement SI Amit Maurya Shivbaran Yadav case

कानपुर डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Sunday, 11 Jan 2026 07:45 AM IST

कानपुर के चर्चित सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान (164 के बयान) ने आरोपियों की बर्बरता को पूरी तरह उजागर कर दिया है। किशोरी ने कोर्ट के सामने बताया कि किस तरह शिवबरन यादव ने उसे जबरन कार में खींचा और दरोगा अमित मौर्या काली कार चलाकर उसे सुनसान रेलवे लाइन के पास ले गया, जहाँ उसके साथ हैवानियत की गई। इस बीच, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मुख्यमंत्री की ओर से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

HIGHLIGHTS
  1. मजिस्ट्रेटी बयान में खुलासा: दरोगा अमित मौर्या और शिवबरन ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म
  2. रेलवे लाइन के पास काली कार में हुई हैवानियत, आरोपियों ने पीड़िता को घर के पास फेंका
  3. बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा पहुंचे पीड़ित के घर, बोले- ‘मुख्यमंत्री ने लिया है संज्ञान’

बयान में हैवानियत की पूरी दास्तां

पुलिस द्वारा अवलोकित किए गए मजिस्ट्रेटी बयान के अनुसार, किशोरी ने बताया कि घटना वाले दिन शिवबरन यादव ने उसे दबोचकर कार के अंदर खींचा था। कार को निलंबित दरोगा अमित मौर्या चला रहा था। आरोपी उसे घर से करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों और रेलवे लाइन के पास ले गए, जहाँ दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ गलत काम किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे बदहवास हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने किसी तरह घर पहुँचकर अपनी आपबीती सुनाई।

विधायक का आश्वासन: ‘दरोगा जेल जरूर जाएगा’

शनिवार को बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा पीड़िता के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। परिवार ने विधायक के सामने आरोपी दरोगा की अब तक गिरफ्तारी न होने पर रोष व्यक्त किया और बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस पर विधायक ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इस घटना का संज्ञान लिया है। आरोपी चाहे पुलिस वाला हो या कोई और, वह जेल जरूर जाएगा।” उन्होंने परिवार को सरकारी आवास, शौचालय और अन्य लाभार्थी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी निर्देश दिया।

फरार दरोगा की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद से ही आरोपी दरोगा अमित मौर्या फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं। पीड़िता की सुरक्षा के लिए घर के बाहर 24 घंटे पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। सामाजिक और राजनीतिक दबाव के बीच पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि साक्ष्यों और मजिस्ट्रेटी बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो भविष्य के लिए नजीर बनेगी।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#Kanpur #JusticeForVictim #UPPolice #KanpurCrime #YogiAdityanath #BreakingNews #TajNews #CrimeUpdate

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *