विदेश डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Sunday, 11 Jan 2026 06:15 AM IST
लाल सागर (Red Sea) में जहाजों पर हो रहे हमलों के जवाब में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक और भीषण सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त रुख के बाद अमेरिकी सेना (CENTCOM) ने ब्रिटिश और अन्य सहयोगी सेनाओं के साथ मिलकर हूतियों के रडार सिस्टम, मिसाइल लॉन्चिंग साइट्स और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है। इस हवाई हमले का उद्देश्य समुद्री मार्गों की सुरक्षा बहाल करना और ईरान समर्थित हूतियों की हमला करने की क्षमता को नष्ट करना है।

ट्रंप की ‘नरक’ वाली चेतावनी हुई सच
हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर जहाजों पर हमले बंद नहीं हुए, तो उन पर ऐसा “नरक बरसेगा जैसा पहले कभी नहीं देखा गया”। ताजा हमलों को इसी चेतावनी का हिस्सा माना जा रहा है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन’ के तहत की गई है। हमलों में विमान वाहक पोत USS Harry S. Truman से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया है।
हूतियों के रडार और मिसाइल डिपो तबाह
ताजा रिपोर्टों के अनुसार, यमन की राजधानी सना और बंदरगाह शहर होदेइदाह में भीषण विस्फोटों की आवाज सुनी गई। सुरक्षा बलों ने हूतियों के उन ठिकानों को पिन-पॉइंट सटीकता के साथ निशाना बनाया है, जहाँ से वे अमेरिकी युद्धपोतों और वाणिज्यिक जहाजों पर हमले करते थे। पेंटागन के प्रवक्ता के अनुसार, हूतियों ने अब तक 170 से अधिक बार अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाने की कोशिश की है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ईरान को भी सीधी चेतावनी
अमेरिका ने न केवल यमन में कार्रवाई की है, बल्कि हूतियों के मददगार देश ईरान को भी कड़ी चेतावनी दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि “हूतियों को ईरान का समर्थन तुरंत बंद होना चाहिए”। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी हितों या जहाजों को खतरा पहुँचाया गया, तो ईरान को भी इसका जवाबदेह ठहराया जाएगा। वहीं, हूतियों ने जवाबी कार्रवाई की धमकी देते हुए कहा है कि ये हमले उन्हें फलस्तीन के समर्थन से पीछे नहीं हटा पाएंगे।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#USStrikes #Yemen #Houthi #DonaldTrump #RedSea #BreakingNews #WorldNews #TajNews






[…] […]
[…] […]